एसआईआर पर सीएम योगी का भाजपा नेताओं को सख्त संदेश, अगले तीन दिन छोड़ दें सारे काम, पूरी ताकत से जुटें…विपक्ष को लेकर कह दी बड़ी बात

REGIONAL

आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मंडल के भाजपा सांसदों, विधायकों, महापौरों, जिला पंचायत अध्यक्षों और संगठन पदाधिकारियों को सोमवार को साफ और कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि अगले तीन दिन तक बाकी सभी काम छोड़कर सिर्फ एसआईआर (स्पेशल इलेक्टोरल रिवीजन) के कार्य में पूरी ऊर्जा लगाएं। उन्होंने आगाह किया कि सपा सहित विपक्ष बाहर से विरोध का दिखावा कर रहा है, जबकि अंदरखाने अपने कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से एसआईआर मजबूत करने में झोंक रखा है। ऐसे में भाजपा को अब ज्यादा सजग और तेज गति से काम करना होगा।

बैठक मंडलायुक्त सभागार में आयोजित की गई, जिसमें आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जिलों के भाजपा सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, महापौर, जिलाध्यक्ष, बीएलए-1 और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा–वार एसआईआर की प्रगति की समीक्षा की और जिन क्षेत्रों में अपेक्षित स्तर तक काम नहीं हुआ है, वहां के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगले तीन दिन सिर्फ एसआईआर में फील्ड पर उतरकर जुटें।

शहरी क्षेत्रों की धीमी प्रगति पर योगी नाराज

सीएम योगी ने बताया कि आगरा महानगर की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा समर्थक मतदाताओं की 55% मैपिंग ही पूरी हो पाई है, जो बेहद असंतोषजनक है। मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी महानगरों की स्थिति भी इसी तरह कमजोर मिली। उन्होंने कहा कि अब किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य पूरा करने के आदेश दिए गए।

गली-कूचों में उतरें जनप्रतिनिधि, खुद कराएं एसआईआर

योगी ने कहा कि विधायक, सांसद, पार्षद और संगठन पदाधिकारी तीन दिन तक गली–मोहल्लों में जाकर एसआईआर का काम पूरा कराएं। उन्होंने कहा “बूथ स्तर पर एसआईआर मजबूत होगा तो संगठन भी मजबूत होगा।”

विपक्ष का विरोध सिर्फ दिखावा: अंदर चल रही पूरी तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष विशेषकर सपा बाहर विरोध का नाटक कर रहा है, लेकिन अंदर से अपने सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से एसआईआर पर लगा रखा है। यह स्थिति भाजपा के लिए चेतावनी है और हर कार्यकर्ता को सतर्क रहकर काम करना होगा।

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आने पर और ज्यादा सतर्कता की जरूरत

सीएम योगी ने मतदाता सूची से जुड़े फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाते हुए कहा

फॉर्म 6: जब किसी पात्र व्यक्ति का नाम सूची से छूट जाए।

फॉर्म 7: सूची में कोई गलत/अपात्र व्यक्ति शामिल हो गया हो।

फॉर्म 8: किसी मतदाता के नाम/जानकारी में त्रुटि सुधारने हेतु।

उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से बाहर नहीं रहना चाहिए।

ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति बेहतर, लेकिन लक्ष्य अभी अधूरा

सीएम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में प्रगति शहरी क्षेत्रों की तुलना में बेहतर है, लेकिन जो काम बाकी है उसे भी अगले तीन दिनों में हर हाल में पूरा करना होगा।

बैठक में ये प्रमुख नेता रहे मौजूद

बैठक में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, चौधरी लक्ष्मी नारायण, योगेंद्र उपाध्याय, सांसद राजकुमार चाहर, राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. धर्मपाल सिंह, पक्षालिका सिंह, छोटेलाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाह, चौधरी बाबू लाल, एमएलसी विजय शिवहरे, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, तथा मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के मेयर व विधायक उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh