सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक मोहित पांडेय के परिवार से मुलाकात की है। इस दौरान सीएम ने मोहित के परिवार को तत्काल 10 लाख की आर्थिक मदद, बच्चों को फ्री शिक्षा और सरकारी आवास के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने की बात कही है। दरअसल, लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पांडेय की मौत हो गई थी। जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, देवा रोड जैनाबाद निवासी कपड़ा व्यापारी मोहित पाण्डेय (32) की पैसे के लेनदेन को लेकर उसके पूर्व कर्मचारी आदेश सिंह से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आदेश की शिकायत पर बीते शुक्रवार को पुलिस ने मोहित और उसके बड़े भाई शोभाराम को हिरासत में लिया था और दोनों को लॉकअप में बंद कर दिया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि रात में पुलिस की पिटाई के कारण मोहित की तबीयत थाने के लॉकअप में ही बिगड़ गयी थी लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी, जिसके कारण उसकी जान चली गयी।
इस घटना के बाद चिनहट कोतवाली के लॉकअप का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लॉकअप के अंदर मोहित करहाता हुआ दिख रहा है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने गोमतीनगर में मंत्री आवास के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने भीड़ और परिवारजनों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया तो वह और उग्र हो गए। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
इस बीच, मोहित की मौत पर सियासत भी गर्मा गई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार को घेरा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा, “उप्र की राजधानी में पिछले 16 दिनों में पुलिस ‘हिरासत में मौत (हत्या पढ़ा जाए)’ का दूसरा समाचार मिला है। नाम बदलने में माहिर सरकार को अब ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए। पीड़ित परिवार की हर मांग पूरी की जाए, हम उनके साथ हैं।”
-साभार सहित
- Jaslok Hospital and AnginaX AI Bring India’s First Preventive AI Heart Model to Maharashtra - July 21, 2025
- कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, कुछ सपाई घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं, यूपी के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना - July 21, 2025
- कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया, जो प्रदेश में फैला रहे हैं अराजकता, स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान - July 21, 2025