Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पुनिया गुरूवार को मथुरा पहुंचे। यहां मथुरा जिला के कांग्रेस के दलित नेताओं से पूर्व विधायक प्रदीप माथुर के आवास पर मुलाकात की।
दलित समाज के नागरिकों को कांग्रेस का साथ बढ चढकर देना चाहिये
इस अवसर पर श्री पुनिया ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में दलितों के उत्पीडन की घटनायें लगातार जोर पकड रही है, कांग्रेस पार्टी इन दलित उत्पीडन की घटनाओं का विरोध करती है और कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के पार्टी नेता प्रियंका गांधी के नेत्तृव में पुरे उत्तर प्रदेश में चहुंओर दलित उत्पीडन की घटनाओं पर पहुंचकर उनको न्याय दिलाने का कार्य कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलितों का साथ दिया है। कांग्रेस के शासनकाल में दलितों को बहुतायत में प्राथमिकत्ता के साथ रोजगार दिया और उनको संवैधानिक पदों पर भी प्राथमिकत्ता के साथ लाकर दलितों के मान सम्मान में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है। अब हम सभी दलित समाज के नागरिकों को कांग्रेस का साथ बढ चढकर देना चाहिये। कांग्रेस पार्टी दलितों के सशक्तिकरण व मजबूत भागीदारी के लिये प्रतिबंधित है। आप लोग अधिक से अधिक कांग्रेस से जुडकर कर दलितों की राजनैतिक भागीदारी को बढाने के लिये आगे आएं। इस दौरान तनुज पुनिया का विनेश सनवाल वाल्मिकि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
दलित समाज कांग्रेस से जुडकर भाजपा सरकार को उखाड फेंकने में अपनी भूमिका निभाएं
पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहाकि कांग्रेस सर्व समाज कि पार्टी है। गांधी जी के नेत्तृव में देश में छूआछूत को खत्म कराने के लिये आंदोलन चलाये गये। मंदिरों में प्रवेश कराने के लिये जन आंदोलन हुए और देश के संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी का चैयरमैन बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर को बनवा कर देश के संविधान की रचना उनके नेत्तृव में कराई गयी। कांग्रेस पार्टी ने दलितों के सशक्तिकरण में अग्रणी भूमिका निभाते हुऐ राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक रुप से आगे बढाया है। देश के दलितों की अपनी पार्टी कांग्रेस है। देश में जिस प्रकार से दलितों के ऊपर भाजपा शासन में घोर अत्याचार हो रहा है वह असहनीय है । अतः सभी दलित समाज के लोग कांग्रेस से जुडकर दलित विरोधी भाजपा सरकार को उखाड फेंकने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं। इस दौरान पूर्व जिला व महानगर अध्यक्ष आबिद हुसैन, महेश रावत, मोहन सिह, विनेश सनवाल वाल्मिकि, के.के शास्ञी, राजरानी निमेष, दिनेश मौर्य, के.के राही, अशर्फी देवी जाटव, रीतेश वाल्मिकि, सत्यनरायण पार्षद, प्रकाश शर्मा, नीरज वाल्मिकि, ललित चौहान, अजय कुमार, निक्कू वाल्मिकि आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे ।
- Sterling Hospitals Achieves 50th Kidney Transplant in 2025, Reinforcing Leadership in Advanced Renal Care - July 21, 2025
- सपा सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले करणी सेना नेता पर एफआईआर, योगेंद्र राणा बोले- मैं माफी नहीं मांगूंगा - July 21, 2025
- Samson Brothers to lead Kochi Blue Tigers - July 21, 2025