इलाज के अभाव में एक और बच्चे की मौत, डीएम को फिर नोटिस जारी

इलाज के अभाव में एक और बच्चे की मौत, डीएम को फिर नोटिस जारी

Crime NATIONAL REGIONAL

-मलपुरा में नहीं मिली थी एंबुलेंस, दस किमी पैदल चला था पिता

-तीन बच्चों की मौत पर आयोग पहले भी जारी कर चुका है नोटिस

Agra (Uttar Pradesh, India) इलाज के अभाव में हो रही बच्चों की मौत पर राष्ट्रीय बाल आयोग सख्त है। आगरा में अब तक चार बच्चों की मौत इलाज के अभाव में हो चुकी है। कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन चल रहा है। अस्पताल बंद हैं।

दस कि.मी. पैदल चला, बच्चे को न बचा पाया

थाना मलपुरा की ग्राम पंचायत टपरा मौजा नगला आनंदी निवासी सुरेन्द्र किराए के मकान में रहता है। 11 मई 2020 की शाम उसके सबसे छोटे छह माह के बेटे मंगल के पेट में दर्द हुआ। बच्चे को पेशाब भी नहीं आ रहा था। रात में धनौली समेत आसपास के अस्पताल ले गए लेकिन अस्पातल बंद होने पर बच्चे को इलाज नहीं मिला। उसने पड़ोसी के मोबाइल से 112 पर पुलिस को फोन किया। पुलिस ने कहा कि आसपास किसी डॉक्टर को दिखा लो। 108 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस बुलाने को कहा। सुरेन्द्र ने पड़ोसी के मोबाइल से रात 9.15 बजे 108 पर एंबुलेंस को फोन किया। उसे 15 मिनट में पहुंचने का जवाब मिला। एंबुलेंस के इंतजार में वह परिवार सहित रात भर बैठा रहा। जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो सुबह वह छह महीने के बेटे को गोद में लेकर पैदल आगरा की ओर चल पड़ा। रास्ते में धनौली पर दो पुलिसकर्मियों से भी मदद मांगी लेकिन नहीं मिली। करीब दस किलोमीटर पैदल चलने के बाद उसकी गोद में ही बच्चे ने तड़प-तड़पकर जान दे दी। वह रोते हुए घर लौट आए।

नरेश पारस ने की पहल

इस मामले से चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट एवं महफूज संस्था के समन्वयक नरेश पारस ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को अवगत कराया। इस पर आयोग ने डीएम को नोटिस जारी कर तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने जारी पत्र में कहा है कि इससे पूर्व भी तीन बच्चों की इलाज के अभाव में मौत का मामला आयोग के समक्ष आ चुका है। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं।

1 thought on “इलाज के अभाव में एक और बच्चे की मौत, डीएम को फिर नोटिस जारी

  1. Pingback: Must Read: Vegetarianism is Gateway for Good Health – Live Story Time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *