Live Story Time
Abu Road, Rajasthan, India. प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय आध्यात्मिक उत्थान की बात करता है। इसके लिए आत्मा का परमात्मा से मिलन कराता है। आत्म क्या है, परमात्मा क्या है, कैसे इहलोक और परलोक को सुंदर बना सकते हैं, यह सब बताया जाता है। लोगों को सकारात्मक रहते हुए चरित्रवान बनाने की शिक्षा दी जाती है। अनेक सामाजिक कार्य भी किए जा रहे हैं। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना ब्रह्मा बाबा ने की लेकिन परमपिता शिव बाबा सर्वोच्च हैं। इन्हीं शिव बाबा के नाम पर कुछ बहनें धोखाधड़ी कर रही हैं। इस बारे में बीके करुणा भाई ने सबको सावधान किया है। उन्होंने एक परिपत्र जारी किया है। पढ़ते हैं क्या लिखा है-
बाबा के संदेश के नाम पर धोखाधड़ी
अलौकिक परिवार के सभी देवी बहनों एवं भाइयों प्रति,
ओम शांति
बहुत जरूरी बात के लिए यह पत्र भेज रहे हैं। आप सबको पता है कि यज्ञ की शुरुआत से लेकर अभी तक बाबा का पार्ट अलग-अलग रीति चला है। वर्तमान समय अव्यक्ति मिलन का पार्ट केवल मधुबन शांतिवन में ही चलता है। यह आप सबको ध्यान में रहे।
परंतु हमें कई जगह से समाचार सुनने को मिलते हैं कि कई बहनों ने आजकल यह कहना शुरू कर दिया है कि आपको बाबा से कोई भी मैसेज चाहिए तो हम बाबा का मैसेज आपको ला सकते हैं। वह ऐसा कहती है कि हमें स्पेशल टचिंग होती है, बाबा वतन में बुलाता है और किसी के भी लिए सभी बातों पर संदेश देता है।
कोई कहती हैं कि मैं रोज अमृतवेला बाबा के पास जाती हूँ, कोई कहती हैं कि मैं हर रोज नुमाशाम के योग में बाबा के पास जाती हूं, कोई कहती हैं मुझे बाबा की विशेष टचिंग होती है, आप पत्र लिखकर दीजिए मैं बाबा के पास ले जाऊंगी आदि-आदि कई नई नई विधियों से धोखाधड़ी कर रही हैं।
मधुबन की ओर से आपको बताया जाता है कि यह माया का बड़ा मोहिनी रूप है। यज्ञ के द्वारा कहीं पर भी ऐसी तथाकथित संदेशियों का पार्ट निश्चित किया हुआ नहीं है। अगर ऐसा पार्ट निश्चित किया जाएगा तो यज्ञ द्वारा आपको बताया जाएगा।
बाकी अपने मनमर्जी से, अपनी इच्छा अनुसार, अपनी सुविधा अनुसार, अपनी बात मनवाने के लिए, अपनी इच्छा पूर्ति के लिए, अपने ही मन की बात को बाबा का संदेश बताकर कहने वाले कई ढोंगी निकल पड़े हैं। वे संदेश लाने के लिए रुपए भी लेते हैं। कृपया आप उनसे सावधान रहे। आप ऐसे किसी चक्कर में नहीं आए। अगर ऐसे किसी फर्जी संदेश से आपको किसी भी प्रकार का आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, सामाजिक आदि नुकसान होता है तो ब्रह्माकुमारीज़ संस्था उसके लिए जिम्मेवार नहीं होगी।
बाबा की साकार मुरली और अव्यक्त मुरली बाबा का सीधा-सीधा संदेश है। उसी को आप श्रीमत समझ धारण करे और अपना यह ईश्वरीय जीवन संपन्नता की ओर ले जाए।
बाबा के संदेश के चक्कर में नहीं पड़े। यह मैसेज सभी देवी परिवार के सदस्यों तक अवश्य पहुंचाएं।
बाबा की याद में,
बीके करुणा भाई
दि: 13-08-23 मधुबन
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025