Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस को जहां भाजपाईयों ने सेवा कार्य कर मनाया वहीं विरोधी दलों ने इस बेरोजगारी दिवस के रूप में मना कर विरोध प्रदर्शन किये। पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने कोसीकला में, मेयर डा. मुकेश आर्यबंधु ने नगर निगम क्षेत्र में सफाई अभियान चला कर सफाई का संदेश दिया और प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।
रोजागर और युवा विरोधी होने का अरोप लगाते हुए नारेबाजी की गई युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने होलीगेट पर बैनर पोस्टर लहरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों का विरोध किया और प्रधानमंत्री के जन्मदिव को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। होलीगेट से कांग्रेस कार्यकर्ता बाइक रैली निकालते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी की। नारेबाजी को देखते हुए कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। इसके बाद एसडीएम ने पहुंच कर कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया। ज्ञापन देने के बाद एक बार भाजपा सरकार पर रोजागर और युवा विरोधी होने का अरोप लगाते हुए नारेबाजी की गई। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष यतेन्द्र मुकद्दम ने कहाकि भाजपा सरकार युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड कर रही है। सरकार के पास कोई नीति नहीं है। सरकार चला रहे लोगों की नीयत भी साफ नहीं है। बेरोजगारी आजाद भारत के इतिहास में सबसे खतरनाक स्तर पर है। नये रोजगार मिल नहीं रहे और जिनके पास रोजगार थे वह भी चले गये हैं।
इस दौरान यथार्थ चतुर्वेदी, राहुल चतुर्वेदी, रितेश सनवाल, चांद पहलवान, त्रिनेत्र मोहन भारद्वाज, कपिल गोस्वामी, नीरज सनवाल, आदित्य गौतम, नीरज शर्मा, रूपल शर्मा, वैभव चतुर्वेदी, आशीष गौतम, जाहुल कुरैशी, चांद उस्मानी, मुकफ्फर खान, वीरू माहौर, यश गोस्वामी, मुहम्मद अब्बास, पीयुष सक्सैना, गौरव प्रताप सिंह, हरिओम उपाध्याय, गंगाराम जाटव, लखन पटेल, कोमल ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025