बीरभूम के संगीत शिल्पी सुमन मुखर्जी को शास्त्रीय गायन में पहला स्थान

बीरभूम के संगीत शिल्पी सुमन मुखर्जी को शास्त्रीय गायन में पहला स्थान

साहित्य


गाजियाबाद। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के संगीत शिल्पी श्री सुमन मुखर्जी को हाल ही में संस्कार भारती के अंतर्गत गाजियाबाद के ‘द साज़ म्‍यूजिक हब’ द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन में पहला स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा सुमन मुखर्जी जी के शास्त्रीय संगीत की परफॉर्मेंस को MINISTRY OF CULTURE GOVT OF INDIA के ‘WZCC और SHOOBH ग्रुप वेलफेयर सोसाइटी से मान्यता भी मिली है।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रहने वाले सुमन मुखर्जी को शास्त्रीय संगीत या लाइट म्यूजिक में योगदान के लिए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Magic Book of Record) द्वारा “बेस्ट सिंगर अवार्ड” दिया गया है। सुमन मुखर्जी बचपन से ही संगीत की तालीम ले रहे हैं। वो अभी प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायक अनोल चटर्जी से तालीम ले रहे हैं।

सुमन मुखर्जी ने अपने मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई प्रतिष्ठित रवींद्र भारती विश्वविद्यालय कोलकाता से की है। शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में तथा अपने स्ट्रीम में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है। सुमन जी ने 2020 में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता “भारत की शास्त्रीय आवाज” में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा अनेक राष्ट्रीय स्तर की संगीत प्रतियोगिताओं में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है।

प्रसिद्ध गायक श्री सुरेश वाडकर के ‘अजीवासन अकादमी’ से “मैं अगला हूं सिंगिंग सुपरस्टार” कॉम्पिटिशन मेन क्वार्टर फाइनलिस्ट में सुमन जी ने जगह बनायी थी जिसमें उनका चुनाव बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर जावेद अली जी ने किया था।

सुमन मुखर्जी को 500 साल पुराना प्रतिष्ठित संगीत घराना डुमरांव घराना द्वारा ध्रुपद परंपरा गायन में ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा प्रतिभा सम्मान’ मिला है। इसके अलावा ‘गूंजे तराना आराध्य सम्मान’, ‘सर्वश्रेष्ठ कलाकार पुरस्कार’,”स्वामी विवेकानंद पुरस्कार”, “राजीव गांधी राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार” ‘शैलाश्री सम्मान’ आदि सम्मानों से भी सुमन मुखर्जी को सम्मानित किया जा चुका है।
– Legend News

Dr. Bhanu Pratap Singh