बिहार के मधुबनी जिले में एक खुदकुशी के चलते सनसनी फैल गई। यहां एक प्रधान सहायक (चीफ असिस्टेंट) ने नगर निगम के दफ्तर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिस कर्मचारी ने फांसी लगाई उसका नाम अकील अहमद है। बताया जा रहा है कि नगर निगम के प्रधान सहायक अकील अहमद ने जिला पदाधिकारी सह प्रशासक के कार्यालय में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और SDO को भी काफी विरोध का सामना करना पड़ा।
मधुबनी में कर्मचारी के दफ्तर में फांसी लगाने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। इसके बाद मृतक के सहकर्मी भी मौके पर जुट गए। उन्होंने मौके पर डीएम को बुलाने की मांग करते हुए पुलिस और SDO को लाश उतारने से रोक दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों के मुताबिक अकील वेतन न मिलने की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। कर्मचारियों का आरोप है कि अकील ने इसी वजह से फांसी लगा ली। कर्मचारियों ने मांग की है कि जिला पदाधिकारी सह प्रशासक के ऊपर 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
-एजेंसियां
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025