अब तक 100 से अधिक बकरे बचाए जा चुके हैं, रामलाल आश्रम में कर रहे जीवनयापन
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.आगरा विकास मंच ने बकरीद पर जैन साध्वी श्री डॉक्टर पूजा जी महाराज की प्रेरणा से एवं उनके सानिध्य में परमात्मा नेमिनाथ जिन्होंने मुख बधिर जीवन की रक्षा के लिए अपने मानव जीवन को परिवर्तित कर संत जीवन वैराग्य जीवन अपनाकर मोक्ष प्राप्त किया उनकी जन्मभूमि से सात जीव (बकरों) को जीवन काअभयदान दिया है। साध्वी श्री ने सभी के मंगल जीवन की कामना की।
साध्वी श्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान महावीर ने जीव दया के महत्व को प्रमुखता से समझाया। उन्होंने इन जीवों को मांगलिक दिया और आने वाले भव में उनके मानव जीवन की कामना की जिससे वह अपना आत्मकल्याण कर सकें।
इस कार्य में आर्थिक सहयोग अशोक जैन परिवार, जैन मंदिर दादाबाड़ी ट्रस्ट, डॉ प्रशांत पारीक, नवयुवक मंडल एवं साध्वी श्री ओर से की ओर से उनके भक्तजनों का रहा। सभी बकरों को जीवनयापन के लिए रामलाल वृद्ध आश्रम को सौंपा गया, जहां पर पूर्व से ही हर बकरीद पर बचाए जा रहे 100 से अधिक बकरे जीवनयापन कर रहे हैं।
मंच अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा यह प्रकल्प भाई साहब अशोक जैन सीए द्वारा प्रारंभ किया गया था। हमारा सौभाग्य कि हम इस प्रकल्प को प्रतिवर्ष और आगे बढ़ा रहे हैं।
महामंत्री सुशील जैन ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य कि हम इन जीवों की रक्षा करने में निमित्त बन पा रहे हैं।
दुष्यंत जैन ने पंछी तेरा दर्द न जाने कोय भजन गाकर सबको भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन, संयोजक सुनील कुमार जैन एल, महामंत्री सुशील जैन, दादाबाड़ी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष दुष्यंत जैन, के. के. कोठारी, जय रामदास, राकेश जैन एवं भारी संख्या में जैन समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहे।
- कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया, जो प्रदेश में फैला रहे हैं अराजकता, स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान - July 21, 2025
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025