आगरा। ताज नगरी में बसंत पंचमी इस बार सिर्फ पर्व नहीं, बल्कि शिक्षा-संस्कार, राष्ट्रभाव और मानव सेवा के संदेश के साथ मनाई गई। 23 जनवरी 2026 को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए आयोजनों में कहीं मां सरस्वती की आराधना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा रही, तो कहीं जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्यों ने बसंत पंचमी को सार्थक बना दिया।
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल दयालबाग में सरस्वती वंदना और पराक्रम दिवस का आयोजन
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में बसंत पंचमी के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 11 की ध्रुवि और गीतिका के स्वागत से हुई। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, निदेशिका श्रीमती सुनीता गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव एवं समन्वयिकाओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
विद्यालय के गायक समूह की सरस्वती वंदना से माहौल भक्तिमय हो गया। पीले वस्त्रों में सजे प्री-प्राइमरी के बच्चों ने बसंत की रंगत बिखेरी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कक्षा 11 के अंशुमन ने बसंत पंचमी का महत्व बताया, जबकि विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने नृत्य और काव्य पाठ से समां बांध दिया।
इसी मौके पर पराक्रम दिवस भी मनाया गया। कक्षा 11 की कशिश ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान पर प्रकाश डाला। यूकेजी के शमित मखीजा ने नेताजी का अभिनय करते हुए “तुम मुझे खून दो…” वाला ओजस्वी संवाद प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और धन्यवाद ज्ञापन अर्जरागिनी ने दिया। इस दौरान खिचड़ी और लेखन सामग्री का वितरण भी किया गया।
गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम में खिचड़ी व कॉपी-पेन वितरण, एमएलसी विजय शिवहरे रहे मौजूद
बसंत पंचमी पर खतैना रोड, प्रताप नगर स्थित नवस्थापित गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही बच्चों को कॉपी-पेन जैसी लेखन सामग्री भी दी गई।
कार्यक्रम में एमएलसी विजय शिवहरे ने सहभागिता की और संस्थान के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर उसकी अवधारणा और कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने इस समाजोपयोगी पहल की सराहना करते हुए विधायक निधि से सहयोग का आश्वासन दिया।
संस्थान परिवार की ओर से अध्यक्ष अशोक कुमार एडवोकेट सहित मनोज अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, राकेश गर्ग, सचिन गोयल, राजीव जैन, अमित पटेल (उपसभापति नगर निगम), संतोष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, रिचा मित्तल, सुमन सुराणा मौजूद रहीं।
पंचवटी कॉलोनी में सेवा शिविर, वृद्धाश्रम और गौशाला के लिए जुटाई मदद
बसंत पंचमी की सुबह पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी में मानव सेवा की मिसाल देखने को मिली। पंचवटी परिवार ने रामलाल वृद्धाश्रम और गौशाला के लिए धनराशि व गृह उपयोगी सामग्री एकत्र करने हेतु सेवा शिविर लगाया।
यह शिविर पंचवटी योग केंद्र में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चला। वृद्धाश्रम के शिव प्रसाद शर्मा टीम के साथ मौजूद रहे। समाजसेवी श्याम भोजवानी और उपेंद्र सिंह ने कहा कि यातायात बाधा सेवा में बाधा नहीं बननी चाहिए।
कार्यक्रम में सुशील आहूजा, जसवंत पसरीचा, गजराज सिंह यादव, गंभीर सिंह, सुरेंद्र सिंह छाबरा, प्रगेश शर्मा समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने आगे भी सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।
श्री प्रेमनिधि जी मंदिर में पुष्टिमार्गीय परंपरा के साथ वसंतोत्सव
नाई की मंडी स्थित प्राचीन श्री प्रेमनिधि जी मंदिर में बसंत पंचमी श्रद्धा और पुष्टिमार्गीय परंपरा के अनुसार मनाई गई। ठाकुर श्याम बिहारी जी की विशेष वसंत सेवा संपन्न हुई।
मुख्य सेवायत हरिमोहन गोस्वामी के अनुसार वसंत पंचमी से वसंत ऋतु का आगमन माना जाता है। इस अवसर पर ठाकुर जी को पीताम्बरी वस्त्र धारण कराए गए और केसरयुक्त दूध से मंगल स्नान कराया गया। श्रृंगार में सरसों और गेंदा जैसे पीले पुष्पों का प्रयोग किया गया।
सेवायत सुनीत गोस्वामी ने बताया कि ठाकुर जी को बसंती कक्ष में विराजमान कर ब्रज परंपरा के अनुसार चरणों और गालों पर हल्का गुलाल-अबीर अर्पित किया गया। वसंत ऋतु पर आधारित पदों का गायन हुआ और सरसों की मंजरी अर्पित कर वसंत पूजन संपन्न कराया गया। आयोजन व्यवस्था प्रबंधक दिनेश पचौरी और आशीष पचौरी ने संभाली
बसंत पंचमी व राम मंदिर के दो वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय भगवा दल का भंडारा
बसंत पंचमी और अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राष्ट्रीय भगवा दल ने शास्त्रीपुरम स्थित निखिल पेराडाइज के सामने भंडारा और भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किया।
शुक्रवार देर शाम हुए आयोजन में बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के बाद भंडारा कराया गया। मंदिर परिसर भगवा ध्वजों और “जय श्री राम” के जयघोष से गूंज उठा।
कार्यक्रम में अमोल दीक्षित, शशिकांत शर्मा, रवि सोनी, विवेक मिश्रा, वंश शर्मा, विजय बघेल, आयुष अग्निहोत्री, मनोज, विशाल, तरुण जुम्मानी, नवीन शर्मा, दीपक, राजीव, मीडिया प्रभारी परमिंदर व्यास सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आगरा में बसंत पंचमी इस बार केवल धार्मिक पर्व नहीं रही, बल्कि शिक्षा, राष्ट्रभक्ति और सेवा के संदेश के साथ शहरभर में एक सामाजिक उत्सव के रूप में नजर आई। कहीं बच्चों की प्रस्तुतियों ने रंग भरा, तो कहीं जरूरतमंदों के लिए किया गया सहयोग पर्व की असली भावना बनकर सामने आया।
- मथुरा में भाजपा की ‘त्रिवेणी’ रणनीति: नितिन नवीन, योगी और पंकज चौधरी ने फूंका 2027 का शंखनाद, पंचायत चुनाव पर चुप्पी ने बढ़ाई धुकधुकी - January 25, 2026
- यूपी में मौसम का ‘डबल गेम’: कहीं बारिश तो कहीं उमस वाली रात, 27 जनवरी से फिर भीगेंगे उत्तर प्रदेश के ये जिले - January 25, 2026
- मथुरा में दिखा भाजपा का ‘शक्ति प्रदर्शन’: राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही ब्रज की धरा पर नितिन नवीन का पहला कदम, 2027 की जीत का दिया मंत्र - January 25, 2026