बरेली। यूपी के बरेली जिले के किला क्षेत्र में रहने वाली अनाथ युवती का यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने निकाह का झांसा देकर पहले युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया। उससे बाद दरिदें ने युवती से कई बार संबंध बनाए। युवती के गर्भवती होने के बाद उसका गर्भपात करा दिया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी के परिवारवालों ने साजिश के तहत दोनों का निकाह करा दिया। इसके बाद में दहेज की खातिर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने बताया किला क्षेत्र निवासी युवक ने उसे बहला-फुसलाकर शहर के एक होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाया। उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इससे जब वह गर्भवती हो गई। उसने निकाह करने के लिए कहा तो आरोपी ने जबरदस्ती उसका गर्भपात करा दिया। युवती ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराने की बात कही। इस पर कार्रवाई के डर से आरोपी और उसके परिवार ने षड्यंत्र रचकर 20 फरवरी को उससे निकाह करवा दिया। युवती का कहना है कि वह अनाथ है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। इसलिए निकाह में कुछ सामान नहीं दिया गया।
पति और ससुरालवालों ने पीटा, पुलिस ने जांच शुरू कर दी
युवती का आरोप है कि निकाह के तीन दिन बाद आरोपी युवक ने अपनी मां व अन्य परिजनों ने मिलकर पीड़िता को बेरहमी से पीटा। दो लाख रुपये की मांग की। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो उसे जान से मार देंगे। किसी तरह अपनी जान बचाकर पीड़िता अपनी बहन के घर पहुंची और पूरी घटना बताई। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि युवक ने उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर बैंक खाते से रुपये भी निकाल लिए हैं। पीड़िता ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ किला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
-साभार सहित
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025