Agra, Uttar Pradesh, India.‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में गुरुवार को सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने जिला जेल से चार कैदी रिहा कराए हैं। ये जेल में इसलिए बंद थे कि अर्थ दंड जमा नहीं कर पा रहे थे। सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने अर्थदंड जमा कराकर रिहा कराए और घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की। इन कैदियों का कुल अर्थदंड सिर्फ 19616 रुपये था।
अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया
सत्यमेव जयते के मुख्य ट्रस्टी सन्तोष शर्मा ने इन कैदियों से उनके जुर्म व उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी । उन्हें एक अच्छे नागरिक की तरह जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। वचन दिया कि वे अपराधरहति जीवन जीएंगे। सभी के चेहरे रक्षाबंधन पर घर जाने की खुशी से चमक रहे थे।
पहले भी रिहा कराए कैदी
सत्यमेव जयते ट्रस्ट इससे पूर्व भी कई बार ऐसे कई बंदियों का अर्थदंड अपनी ओर से अदा कर उन्हें रिहा करा चुका है। इस मौके पर कारागार अधीक्षक पी. डी. सलोनिया, उप जेलर हरवंश पाण्डे, सुनील सिंह, जेलर राजेश सिंह, जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव मुक्ता त्यागी, सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन, गौतम सेठ, प्रमिला शर्मा एडवोकेट, रवि बंसल, अनिल जैन रंगकर्मी, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025