Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। होली गेट मंडल भाजपा महानगर मथुरा द्वारा भाजपा कार्यालय जुबली पार्क पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की द्वितीय पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
परमाणु परिक्षण करके संसार को भारत की शक्ति का एहसास कराया
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल व कार्यक्रम का संचालन महामंत्री विजय शर्मा ने किया वही महानगर से उपस्थित हुए वरिष्ठ नेता मदन मोहन श्रीवास्तव ने कहा बाजपेई राजनीति में दिग्गज राजनेता एवं संवेदनशील कवि, लेखक और पत्रकार थे। वही कार्यक्रम के समापन पर मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वाजपेई जी पोखरण में परमाणु परिक्षण करके संसार को भारत की शक्ति का एहसास करा दिया तब उन्होंने अपने एक भाषण में कहा था वीर जवानों हमें आपकी वीरता पर गर्व है, आप भारत माता के सच्चे सपूत हैं। पूरा देश आपके साथ है हर भारती आपका आभारी है। कार्यक्रम में उपस्थित हुए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं वर्तमान पार्षद मथुरा वृंदावन निगम मदन मोहन श्रीवास्तव महानगर उपाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल, महानगर सयोजक योगेंद्र चतुर्वेदी, मंडल महामंत्री कृष्णमणि सुबेदार, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल ,मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा , मंत्री नितिन चतुर्वेदी व नितेश लोधी , अनिल गोला , किशोर बघेल, सुरेंद्र चतुर्वेदी, मनीष चतुर्वेदी ,शिव कुमार रावत, सुरेंद्र चतुर्वेदी, कमल कांत आदि उपस्थित रहे।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025