यूपी इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया और यूपी में निवेश की संभावनाओं पर बात की.
पीएम मोदी ने कहा, “एक तरफ़ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश, इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती. सरकार आज बुनियादी ढांचे पर रिकॉर्ड खर्च कर रही है और हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं. आपके लिए बुनियादी ढांचे में निवेश के नए मौके बन रहे हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं.”
”बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां पांच अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा.”
उन्होंने कहा, “भारत ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर चल पड़ा है उसमें मैं आपको विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं. इस बार बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपये सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन (नियोजित-ऊर्जा-संक्रमण) के लिए रखे हैं.”
“आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर क़ानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है. उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नज़र आ रहे हैं.”
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी इन्वेस्टमेंट समिट में प्रदेश के पूर्वी के लिए 9 लाख 55 हज़ार करोड़ रुपये और बुंदेलखंड के लिए चार लाख 28 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों इलाक़ों को आर्थिक तौर पर पिछड़ा माना जाता था.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य ने निवेशकों की सुविधा के लिए क्या इंतज़ाम किए हैं.
उन्होंने बताया, ”प्रदेश में निवेशकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल ‘निवेश मित्र’ बनाया गया है जो 33 विभागों की 406 सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. निवेशकों की जिज्ञासाओं के समाधान के लिए इन्वेस्टर्स रिलेशनशिप मैनेजमेंट पोर्टल ‘निवेश सारथी’ बनाया गया है और हर निवेशक के साथ उद्यमी मित्र की तैनाती करने का काम किया गया है.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समिट में यूपी सरकार के कामकाज की तारीफ़ की.
उन्होंने कहा, ”पिछले कुछ समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने अपने नाम यानी ‘अप’ को सार्थक किया है. यूपी मतलब स्वास्थ्य अप, शिक्षा अप, कौशल अप, निवेश अप ओर यूपी मतलब निवेश पर रिटर्न अप बन गया है.”
यूपी की राजधानी लखनऊ में में तीन दिनों का इंवेस्टर समिट चल रहा है. इसमें कई उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया है और पीएम मोदी इसमें मुख्य अतिथि हैं.
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025