Agra Uttar Pradesh, India. सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल, कर्मयोगी, कमला नगर आगरा के सभागार में एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के 35 स्कूलों के 10वीं व 12वीं सीबीएसई और आईसीएसई सत्र 2021 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. एमसी गुप्ता ने टॉपर्स विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आगरा के टॉपर हैं देव ईशान अग्रवाल। डीपीएस आगरा के कक्षा 12 के विद्यार्थी थे। डॉ. सुनंदा सोनी और डॉ. अमित अग्रवाल के पुत्र देव ईशान ने जिला टॉप करके नम रोशन किया है।

इस मौके पर डॉ. गुप्ता ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। मोबाइल का सीमित तथा सकारात्मक प्रयोग करें। आने वाले समय में भारतीय युवा पूरे विश्व में अपने देश का परचम लहराएंगे।

सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल के सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा ने सभी का स्वागत किया। एमडी दिव्या शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉक्टर एमसी गुप्ता का परिचय कराया। सेन्ट एंड्रूज पब्लिक स्कूल के छात्र और बॉलीवुड टीवी शो के बाल कलाकर गौरांश शर्मा ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर डॉ. जीएस राना, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, टीएस राना, फादर संतीश, अनिकेत शर्मा, वंदना घोष. संजीव लायल, विजय कुमार गोयल, विवेक अग्रवाल, रवि नारंग, शुभि दयाल, शिवांजल शर्मा, ओशिना शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आलोक, वैष्णव, अंशु सिंह, विकास गोयल, अंजना गुप्ता, अंकुर सक्सेना, देवेंद्र मिश्रा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया।
- अयोध्या में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने रामलला के दरबार में लगाई हाजरी, दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद - August 22, 2025
- निजी हॉस्पिटल की लापरवाही: थैले में नवजात का शव लेकर लखीमपुर खीरी डीएम कार्यालय पहुंचा पिता, कार्रवाई को लगाई न्याय की गुहार - August 22, 2025
- On World Senior Citizen’s Day, Milind Soman and Centre for Sight Highlight Eye Care Awareness - August 22, 2025