Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। नगर की पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग स्थित एक आश्रम के महंत की मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितयों में हुई मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महंत के शिष्यों ने गुरूजी की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। अगर किसी की तहरीर आती है तो उसके आधार पर जांच की जाएगी।
महंत पुरूषोत्तमदास की मौत का मामला जमीनी विवाद से भी जोडा जा रहा है
शुक्रवार की सुबह महंत की मौत की सूचना मिलते ही बडी संख्या में आसपास के लोग और महंत के शिष्य आश्रम पहुंच गये। महंत पुरूषोत्तमदास की मौत का मामला जमीनी विवाद से भी जोडा जा रहा है। शिष्य तुलसीदास ने बताया कि उन्हें सुबह गुरूजी की मौत की सूचना गुरूजी के बहनोई ने दी। इसके बाद वह पोस्टमार्टमग्रह पहुंचे। परिक्रमा मार्ग स्थित श्री रामकुटी के महंत पुरूषोत्तमदास फलाहारी बाबा शुक्रवार को अपने कमरे में मृत मिले। महंत के शिष्यों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक बाबा का जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार को जनपद न्यायालय में मुकदमे की तारीख भी बताई जा रही है। बाबा के शिष्यों ने मामले के निष्पक्ष जांच की मांग की है।
गोवर्धन में दो साधुओं की कर दी गई थी जहर देकर हत्या
हाल ही में इस तरह की यह दूसरी घटना है इससे पहले गोवर्धन के एक आश्रम में दो साधुओं की जहर देकर हत्या कर दी गई थी। जबकि एक साधु को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने आश्रम के ही एक साधु को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। यह मामला लखनऊ तक पहुंच गया था। आलाधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया था।
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025