प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल आगरा में अर्जुन पुरस्कार विजेता क्रिकेटर पूनम यादव का धमाकेदार इंटरव्यू

SPORTS

Live Story Time 

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन हेतु तैयार करने के उद्देश्य से महिलाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट पिच का निर्माण किया गया है। विद्यालय का उद्देश्य है कि इस पिच पर प्रशिक्षित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करें और देश का परचम लहराएँ।

एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, आगरा के द्वारा इंटर जोनल गर्ल, अंडर 19 उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम 2025-26 के लिए चयन प्रक्रिया विद्यालय के क्रीड़ांगन में 15 से 17 सितंबर, 2025 तक आयोजित की जाएगी।

इसी श्रृंखला में क्रीड़ांगण में महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने व प्रोत्साहित करने हेतु 13 सितंबर, 2025 को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी (2013-2022) एवं वर्तमान बोर्ड ट्राॅफी खिलाड़ी पूनम यादव उपस्थित रहीं, जिनका विद्यालय के निदेशक ने अत्यंत उत्साह के साथ अभिनंदन किया।

क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच पूनम यादव

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका अर्सला नदीम ने उनका साक्षात्कार लिया,जिसके कुछ महत्त्वपूर्ण अंश प्रस्तुत हैं –

क्रिकेट में आपकी रुचि कैसे उत्पन्न हुई और आपने इस खेल को चुनने का फैसला क्यों लिया?

पहले मैं गालियों में लड़कों के साथ खेलती थी फिर मुझे पता चला कि क्रिकेट लड़कियों का भी होता है। तभी मैंने ठान लिया कि अब इसी खेल में कुछ कर दिखाना है।

आपने अपनी क्रिकेट यात्रा में किस प्रकार की चुनौतियों का सामना किया है ?

उस समय लड़कियों को क्रिकेट खेलने की इतनी स्वतंत्रता नहीं थी और लोग भी घरवालों को तरह-तरह के ताने देते थे कि लड़की को लड़कों के खेल खिला रहे हैं। परंतु मैंने इन सब बातों पर ध्यान नहीं दिया। इसके अतिरिक्त पहले अब जैसी सुविधाएँ नहीं मिलती थीं।

पिच के विषय में आप कुछ कहना चाहती हैं ?

विद्यालय क्रीड़ांगन में बनी यह पिच बहुत अच्छी है, जिस पर महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर अपने देश का नाम रोशन कर सकती हैं।

भविष्य के लिए आपके क्या लक्ष्य हैं?

मेरा लक्ष्य है कि मैं विश्व कप में खेलूँ व क्रिकेट को उच्चतम स्तर पर ले जा सकूँ।

महिला क्रिकेट के भविष्य के बारे में आपकी क्या उम्मीदें हैं?

मैं चाहती हूँ कि महिला खिलाड़ियों को भी वही सम्मान प्राप्त हो, जो पुरुष खिलाड़ियों को होता है एवं नई-नई प्रतिभाओं को अवसर मिलने चाहिए।

आप खिलाड़ियों को कैसे प्रेरित करेंगे ?

मैं सभी खिलाड़ियों को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ खेलने के लिए प्रेरित करना चाहती हूँ।

विद्यालय के संबंध में आपके क्या विचार हैं?

स्वच्छता, सुंदरता व पर्यावरणीय महत्व को दृष्टिगत रखते प्रिल्यूड सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है। विद्यालय क्रीड़ांगण में महिला क्रिकेटरों हेतु क्रिकेट पिच की व्यवस्था करना एक अनूठी पहल है, जो शहर व आस-पास की महिला खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करेगी।

आप भावी खिलाड़ियों को क्या सलाह देना चाहेंगी ?

मेरा मानना है कि सदैव अपना सौ प्रतिशत देना चाहिए और किसी भी क्षेत्र में शॉर्टकट के पीछे नहीं भागना चाहिए, तो सफलता जरूर मिलती है।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने पूनम का आभार व्यक्त करते हुए कहा किआजकल लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और पिच के निर्माण का उद्देश्य महिलाओं में क्रिकेट को बढ़ावा देने व उन्हें उच्चतम स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के अवसर प्रदान करना है।

Dr. Bhanu Pratap Singh