Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। विश्व शांति सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मकर संक्राति के उपलक्ष्य में ठा. श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर पर दाल चावल, वस्त्र एवं कम्बल वितरण किया गया। भागवत वक्ता देवकीनंदन महाराज ने मंदिर परिसर एवम् वृंदावन परिक्रमा मार्ग में जरूरतमंद व्यक्तियों को अन्न-वस्त्र प्रदान किये। मंदिर संध्या आरती से पूर्व जरूरतमंद परिवारों की सेवा कर मकर संक्राति पर्व मनाया गया। सड़क किनारे रहने वाले दर्जनों परिवारों के महिला-पुरूषों को दाल-चावल-आलू की खाद्य सामग्री, साड़ी एवम् कम्बल आदि प्रदान किए गए।
सनातन संस्कृति के सभी पर्व हमें सर्वजन के हित का संदेश देते हैं
इसके पश्चात रात्री में देवकीनंदन महाराज ने वृंदावन परिक्रमा मार्ग में निराश्रित भिक्षुकों को कम्बल वितरित किये। इस अवसर पर उन्होन कहा कि सनातन संस्कृति के सभी पर्व हमें सर्वजन के हित का संदेश देते हैं। हमारे सभी त्यौहार हमें दान-धर्म का अर्थ समझाते हैं। समाज में दीन-दुखियों के चेहरे पर खुशी लाने वाला हर माध्यम भगवान को अति प्रिय होता है। ट्रस्ट सचिव विजय शर्मा, मंदिर प्रबंधक रवि रावत, सतीश गर्ग, गजेन्द्र सिंह, विष्णु शर्मा, भूदेव शर्मा, दिनेश शर्मा, किशन गोड़, धर्मेन्द्र आदि उपस्थित थे ।
- आईटी पार्क के पास नवाब प्रोजेक्ट में प्लॉट फ्लैट PG हॉस्टल में निवेश का शानदार मौका - April 16, 2025
- ट्रंप के टैरिफ संकट के दौर में निवेश रणनीति: अनिश्चितता में कैसे नेविगेट करे और आगे बढ़ें - April 16, 2025
- क्या इमरान हाशमी किसिंग किंग की अपनी ऑन स्क्रीन इमेज से हैं एकदम अलग? ‘ग्राउंड जीरो’ डायरेक्टर ने कही यह बात! - April 16, 2025