Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. आगरा श्री अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा शाखा आगरा द्वारा महासभा के 55वें स्थापना दिवस व भगवान महावीर के 2550 में निवार्ण महोत्सव के अवसर पर शाखा द्वारा जैन तिथि दर्पण कैलेंडर का विमोचन समाज के विशिष्ट लोगों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आगरा शाखा के मंत्री प्रमेंद्र जैन ने आगामी 1 वर्ष की योजना समाज के सामने प्रस्तुत की। पूरे वर्ष भर में शाखा के द्वारा चिकित्सा कैंप, खेलकूद प्रतियोगिता, बसंत पंचमी, होली मिलन,दसलक्षण पर्व, व स्वरोजगार योजनाओं के बारे में बताया। महिला मंडल व युवक मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि अनेक कार्यक्रमों की घोषणा की गई।
आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’
10 Magical Thoughts & 10 Most Popular Global Leaders : That Can Change Your Life
कैलेंडर का विमोचन आगरा दिगंबर जैन शिक्षा समिति के महामंत्री डॉ जितेंद्र जैन, परिषद के महामंत्री सुनील जैन, शाखा अध्यक्ष रविंद्र जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जैन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राहुल जैन एडवोकेट आदि द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रमेन्द्र जैन द्वारा किया गया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व डिप्टी मेयर अशोक जैन, राकेश जैन,श्रीमती अलका जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, राजीव जैन, निर्मल जैन, अरुण जैन, दीपक जैन, पंकज जैन, भूषण जैन, अरविंद जैन, डॉ. यतेंद्र जैन मुकेश जैन, विशाल जैन, सुरेंद्र जैन, लोकेश जैन,अमित जैन आदि उपस्थित थे
- जैन संतों के चातुर्मासिक प्रवचन में करुणा, समर्पण और आत्मिक अनुशासन का संदेश - July 31, 2025
- मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सातों आरोपी बरी - July 31, 2025
- रिश्ते हुए शर्मसार! कलयुगी पिता नाबालिग बेटी को अपने सामने कपड़े बदलने के लिए करता है मजबूर, विरोध पर करता था मारपीट - July 31, 2025