यूपी में बीजेपी की जीत दिखाने पर अखिलेश ने खारिज किए एग्‍जिट पोल

यूपी में बीजेपी की जीत दिखाने पर अखिलेश ने खारिज किए एग्‍जिट पोल

POLITICS


समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बढ़त दिखाने वाले एग्‍जिट पोल को ख़ारिज कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि 10 मार्च को यानी नतीजों वाले दिन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का राज्य से सफाया हो जाएगा.
टेलीविज़न चैनलों पर दिखाए एग्जिट पोल को लेकर यादव ने कहा, “उन्हें जो दिखाना है दिखाने दीजिए. हम बहुमत ला रहे हैं.”
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 300 से ज़्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है.
एसपी प्रमुख ने सत्ताधारी भाजपा पर चुनावी अभियान के दौरान “झूठा और फर्ज़ी आंकड़े” दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को अब इसका पता लग गया है और इसलिए जनता ने अपने भविष्य के लिए महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़, विकास के लिए मतदान किया है.
उन्होंने कहा, “बीजेपी का राज्य से सफाया होगा. सपा गठबंधन 10 मार्च को बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. उसे 300 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी.”
उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सीटें हैं. विधानसभा चुनावों में पार्टी का अकेला चेहरा रहे अखिलेश यादव ने कहा, “चुनाव पार्टी और उसके काडर द्वारा लड़ा जाता है. हम पहले से ही तैयार थे. हमने प्रशिक्षण कैंप लगाए, रथ यात्राएं कीं. इससे पार्टी काडर में एक बार फिर से जोश भर गया, जिससे हमारी जीत सुनिश्चित हुई है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगाए गए परिवारवाद के आरोपों पर अखिलेश यादव बोले, “बीजेपी ऐसी पार्टी है जहां सबसे ज़्यादा परिवारवाद है.”
-एजेंसियां