lodhi leaders

आनंद लोधी की हुंकार- राजनीति में लोधी समाज को नहीं मिल रहा सम्मान, युवा आवाज करें बुलंद, देखें तस्वीरें

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

अखिल भारतीय लोधा, लोधी, लोध युवा महासभा का प्रदेश कार्यकारिणी अधिवेशन व शपथ ग्रहण समारोह

लोधी महासभा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा- अवंती चैनल शुरू करेंगे

Agra, Uttar Pradesh, India. अखिल भारतीय लोधा, लोधी, लोध युवा महासभा का प्रदेश कार्यकारिणी अधिवेशन व शपथ ग्रहण समारोह होटल वर्ल्ड लिंक फ़तेहाबाद रोड पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अवंतीबाई लोधी के चित्र पर माल्यार्पण कर गयी। अधिवेशन में पूर्व राज्यपाल पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी। अधिवेशन में अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा की की नई कार्यक़ारनी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।

अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि आज लोधी समाज को राजनीति में वह सम्मान व अधिकार नहीं मिल पा रहा है जिस पर लोधी समाज का हक़ है। आज लोधी समाज के युवाओं को अपने सम्मान व स्वाभिमान के लिए एक होकर अपनी आवाज़ को बुलंद करना होगा।

युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था।

आनंद लोधी ने पूरे प्रदेश से आए हुए युवाओं को युवा महासभा का पदाधिकारी बनने पर उन्होंने बधाई दी। साथ ही सभी से आग्रह किया कि अपने ज़िलों में जाकर समाज की आवाज़ को बुलंद करें, जिससे समाज को आगामी विधानसभा चुनाव में सम्मान व अधिकार सभी राजनौतिक दलों द्वारा मिले। उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष पंद्रह दिन में कार्यकारिणी गठित कर प्रदेश कार्यालय से अनुमोदित करा कर जारी करें। प्रदेश के हर ज़िले में हर गाँव तक महासभा समाज की आवाज़ बनेगी।

उन्होंने युवाओं से समाज में शिक्षा व रोज़गार को बढ़ावा देने का सभी युवाओं से आवाहन किया। उन्होंने कहा की बेशक आधी रोटी कम खाओ पर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अवश्य दिलाओ। एक शिक्षित समाज ही आज के समय में तेज़ी से विकसित हो सकता है। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया। 

नए पदाधिकारी प्रमाणपत्र दिखा रहे हैं।

अखिल भारतीय लोधी महासभा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन वर्मा डेविड (विधायक एटा सदर) ने कहा कि आज लोधी समाज का युवा जागरूक हुआ है। युवाओं को सामाजिक कुरितियों को त्याग कर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा। समाज के कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाएगा। अवंती चेतना नाम से समाज की पत्रिका जारी होगी, जिसमें समाज से सम्बंधित जानकारी संकलित होगी। अवंती न्यूज़ से समाज का चैनल शुरू किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष रामबक्स लोधी ने कहा कि आगरा में हुआ लोधी युवा महासभा का ये अधिवेशन समाज के युवाओं के लिए एतिहासिक साबित होगा। सभी नावनियुक्त जिलाध्यक्षों को उन्होंने बधाई दी। साथ ही समाज उत्थान में जी जान से जुट जाने का आवाहन किया।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी व अध्यक्षता युवा प्रदेश अध्यक्ष रामबक्स लोधी ने की।

सम्मेलन को संबोधित करते आनंद लोधी।

आगरा से हरिओम लोधी को महामंत्री, अभिषेक राजपूत को प्रदेश मंत्री, उमेंद्र राजपूत को ज़िलाध्यक्ष व डॉ. राजेंद्र लोधी को महानगर अध्यक्ष लोधी युवा महासभा नियुक्त किया गया। प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रभारी जितेंद्र सिंह लोधी, गोविंद रानीपुरिया विधायक झालर राजरा, कोषाध्यक्ष राकेश राजपूत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्लू भैया, प्रदेश अध्यक्ष उत्तम चंद लोधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित लोधी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभु लोधी,बबलू लोधी, गंधर्व सिंह लोधी, पीतम सिंह लोधी, उमेंद्र राजपूत, अभिषेक राजपूत, देवेंद्र लोधी, गुलाब सिंह लोधी, रवि राजपूत, नीटू राजपूत, दीपक राजपूत, उदयवीर लोधी, राजेंद्र लोधी, धन्यजय लोधी, नीरज राजपूत,  दीपक लोधी, वीरेंद्र राजपूत, गजेंद्र राजपूत आदि उपस्थित रहे।

अवंतीबाई के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ सम्मेलन।

Dr. Bhanu Pratap Singh