श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लिए अखाड़ा परिषद ने ठोकी ताल, 15 को देशभर के संत आ रहे वृंदावन

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India) श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.7 एकड़ भूमि वापास लेने के लिए संत समाज सक्रिय हो गया है। वृंदावन में 15 अक्तूबर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा गूंजेगा। बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और बड़ी संख्या में संत शामिल रहेंगे। बैठक को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ की मुक्ति का मुद्दा उठाया जाएगा

अखाड़ा परिषद के ब्रज प्रदेश के अध्यक्ष हरिशंकर नाग ने बताया कि 15 अक्तूबर को वृंदावन में महत्वपूर्ण बैठक होनी है। इसमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ की मुक्ति का मुद्दा उठाया जाएगा। साथ ही वृंदावन में 2021 में होने वाली कुंभ की बैठक और हरिद्वार में होने वाले कुंभ को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए सभी कानूनी पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी। उधर धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने बताया कि संघ के कार्यकर्ता भी अखाड़ा परिषद की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर जो भी निर्णय होगा। उसके अनुसार आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।  

काशी विद्वत परिषद भी बुला रहे संतों को

काशी विद्वत परिषद शाखा ब्रज मंडल की वृंदावन में हुई साधु संतों की बैठक में यह फैसला लिया गया कि शीघ्र ही ब्रज मंडल में भारत वर्ष के संतों के साथ समागम किया जाएगा। जिसमें मथुरा और काशी के मंदिरों को मुक्त कराने का संकल्प लिया बैठक में मंदिरों पर कब्जे खत्म कराने और तीर्थ स्थलों को आक्रांताओं के चिन्हों से मुक्त कराने की रणनीति तैयार किये जाने को लेकर चर्चा हुई।

Dr. Bhanu Pratap Singh