Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। श्री अग्रवाल सभा के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के द्वितीय दिवस कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई व महिला समिति द्वारा कलश यात्रा निकाली गई । प्रातः कालीन सर्वप्रथम श्री अग्रवाल सभा द्वारा कुशक गली स्थित श्री अग्रवाल धर्मशाला पर कुलदेवी महालक्ष्मी कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मंत्रोच्चारण के मध्य चंदन टीका माला व पुष्प वर्षा कर महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की गई । पताका फहराई गई इसी क्रम में सस्वती कुण्ड स्थित अग्रवाटिका में श्री अग्रवाल सभा, महिला समिति के तत्वधान में कोविड-19 को ध्यान रखते हुये कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सबसे आगे अग्रध्वज नगाड़े के साथ समाज की महिलाएं मंगल कलश लेकर चल रही थी । यह कलश यात्रा माधुरी अग्रवाल के संयोजन में निकाली गई कलश यात्रा के पीछे-पीछे बड़ी संख्या में समाज के बन्धु जय करो व पुष्प वर्षा करते चल रहे थे।
कुल की गौरव गाथा को 5000 वर्ष से भी अधिक तक संजोकर रखना गौरवशाली इतिहास
सभा के संगठनमंत्री शशि भानु गर्ग ने कहा की सम्पूर्ण विष्व में सभी अग्रकुल के लोग महाराजा अग्रसेन की 5144 वी जयन्ती मना रहे हैं किसी भी समाज के लिए अपनी कुल की गौरव गाथा को 5000 वर्ष से भी अधिक तक संजोकर रखना उसका गौरवशाली इतिहास दर्शाता है। इसी क्रम में इस तीन दिवसीय अग्रसेन जयन्ती महोत्सव में प्रथम दिन बच्चों के लिए वर्चुअल प्रतियोगिता द्वितीय दिन पुश्पांजलि व कलश यात्रा व तृतीय दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस संक्रमण काल में हमसे दूर हुए सजातीय बंधुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ इस तीन दिवसीय महोत्सव का समापन होगा जोकि पूर्णत वर्चुअल होगा ।
महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर रोली चावल लगा माल्यार्पण कर पष्पांजलि अर्पित की
इस अवसर पर कलश यात्रा में शामिल सभी महिलाओं को महिला समिति की संयोजिका मीरा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, अध्यक्ष वंदना बंसल, मंत्री रेनू अग्रवाल द्वारा उपहार प्रदान करते हुए सभी को जयन्ती की शुभकामनाये दीं व सभी मेधावी सजातीय छात्रों से जिन्होंने इस वर्ष यू.पी. बोर्ड में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 90 प्रतिशत से अधिक या सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड में 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो तो वह सभा या महिला समिति पदाधिकारियों को अपनी अंक तालिका की छाया प्रति 18 अक्टूवर तक उपलब्ध करा दें जिससे उनका सम्मान किया जा सकें । इसके पश्चात् सभी अग्र बंधुओं द्वारा सामूहिक रूप से महाराजा अग्रसेन चौक मसानी पहुंचकर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर रोली चावल लगा माल्यार्पण कर पष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर सम्पूर्ण वातावरण महाराजा अग्रसेन की जयकारों से गूंज उठा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री रविकांत गर्ग, रामलीला सभा के अध्यक्ष जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, तिलकद्वार धर्मशाला समिति के अध्यक्ष महेश चन्द बंसल, मंत्री हेमन्त अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष वीरेंद अग्रवाल, रामलीला सभा के उपसभापति जुगलकिषोर अग्रवाल, धर्मशाला समिति के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपमंत्री तुशार हाथी वाले, कोषाध्यक्ष किशोर मित्तल, सभा के पूर्व प्रधानमंत्री रवि मास्टर, कन्हैया लाल टाइप वाले, हेमेंन्द्र गर्ग, मनोज अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मनोज किरोड़ी, अमित बगिया, डा. डी.डी. गर्ग, योगेन्द्र गोयल, केषवदेव अग्रवाल, प्रवीण, पप्पी, मुदुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
- टीटीके प्रेस्टीज ने महिला दिवस पर आयोजित की मजेदार और स्वादिष्ट ‘शीज गॉट डम’ बिरयानी मास्टरक्लास - March 10, 2025
- बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म ‘शांतिनिकेतन’ के प्रदर्शन से उत्साहित हैं अभिनेत्री नंदा यादव - March 10, 2025
- छत्रपति शिवाजी महाराज अचीवमेंट अवार्ड्स 2025 में उत्कृष्टता का सम्मान - March 10, 2025