Agra News: अश्लील इशारे करने बाले मनचले युवक पर महिला ने की चप्पलों की बौछार, पिटाई कर के पुलिस को सौंपा

Crime

आगरा। थाना अछनेरा क्षेत्र की सब्जी मंडी मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप का केंद्र बन गई, जब छेड़छाड़ से परेशान एक महिला ने मनचले युवक को सरेआम सबक सिखा दिया। मौके का फायदा उठाते हुए महिला ने युवक की कॉलर पकड़ी और चप्पलों से ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी। यह पूरा घटनाक्रम बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के सामने हुआ और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कई दिनों से कर रहा था पीछा

सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक बीते कई दिनों से महिला का पीछा कर रहा था। रास्ता रोकना, गंदी हरकतें करना और लगातार छेड़छाड़ उसकी रोजमर्रा की आदत बन चुकी थी। महिला लंबे समय से इन हरकतों से परेशान थी और मंगलवार को आखिरकार उसका सब्र टूट गया।

सब्जी मंडी में रंगे हाथों पकड़ में आया

सुबह जब महिला सब्जी खरीदने मंडी पहुंची, तो मनचला फिर वहां मौजूद मिला। युवक को देखते ही महिला भड़क उठी और बिना किसी हिचकिचाहट के उसकी कॉलर पकड़कर थप्पड़ों व चप्पलों की बारिश कर दी। महिला की चीख-पुकार सुनकर लोग पास आ गए और भीड़ ने भी युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।

पुलिस के हवाले किया आरोपी

मामला बढ़ता देख महिला ने युवक को खींचते हुए थाने पहुंचाया और उसके खिलाफ लिखित तहरीर दी। पीड़िता ने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

घटना का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और लोग महिला की हिम्मत की सराहना करते हुए इसे मनचलों के लिए सबक बता रहे हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh