आगरा। थाना अछनेरा क्षेत्र की सब्जी मंडी मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप का केंद्र बन गई, जब छेड़छाड़ से परेशान एक महिला ने मनचले युवक को सरेआम सबक सिखा दिया। मौके का फायदा उठाते हुए महिला ने युवक की कॉलर पकड़ी और चप्पलों से ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी। यह पूरा घटनाक्रम बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के सामने हुआ और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कई दिनों से कर रहा था पीछा
सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक बीते कई दिनों से महिला का पीछा कर रहा था। रास्ता रोकना, गंदी हरकतें करना और लगातार छेड़छाड़ उसकी रोजमर्रा की आदत बन चुकी थी। महिला लंबे समय से इन हरकतों से परेशान थी और मंगलवार को आखिरकार उसका सब्र टूट गया।
सब्जी मंडी में रंगे हाथों पकड़ में आया
सुबह जब महिला सब्जी खरीदने मंडी पहुंची, तो मनचला फिर वहां मौजूद मिला। युवक को देखते ही महिला भड़क उठी और बिना किसी हिचकिचाहट के उसकी कॉलर पकड़कर थप्पड़ों व चप्पलों की बारिश कर दी। महिला की चीख-पुकार सुनकर लोग पास आ गए और भीड़ ने भी युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।
पुलिस के हवाले किया आरोपी
मामला बढ़ता देख महिला ने युवक को खींचते हुए थाने पहुंचाया और उसके खिलाफ लिखित तहरीर दी। पीड़िता ने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और लोग महिला की हिम्मत की सराहना करते हुए इसे मनचलों के लिए सबक बता रहे हैं।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026