Agra News: मैराथन कार्यक्रम में हंगामा, मेयर के भतीजे ने सहायक नगर आयुक्त से की हाथापाई की कोशिश, दी धमकियां; नगर निगम में हड़कंप

स्थानीय समाचार

आगरा। नगर निगम में मेयर और नगर आयुक्त के बीच चल रही खींचतान के बीच रविवार को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता के दौरान मेयर हेमलता दिवाकर के भतीजे हर्ष चौधरी ने सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को बीच भीड़ में धक्का दिया, गाली-गलौज की और यहां तक कि नगर आयुक्त का साथ न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

घटना के बाद सहायक नगर आयुक्त ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है, जबकि मेयर ने किसी भी घटना की जानकारी होने से साफ इनकार किया है।

भीड़ के सामने धमकियां, नगर आयुक्त को भी निशाना

रविवार सुबह 6:45 बजे स्टेडियम में मेयर हेमलता दिवाकर के साथ हर्ष चौधरी भी मौजूद थे। अशोक प्रिय गौतम के अनुसार, जैसे ही वह ड्यूटी पर पहुंचे, हर्ष गालियां देते हुए उनके सामने आ गया और सार्वजनिक रूप से धक्कामुक्की शुरू कर दी।

अधिकारी का आरोप है हर्ष ने कहा कि “नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना मानते रहोगे तो पिटाई और जान दोनों से हाथ धोना पड़ सकता है।” उसने नगर आयुक्त के खिलाफ अपशब्द भी कहे और उन्हें “देख लेने” की धमकी दी। घटना भीड़ के बीच हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

रुपए और निजी काम की मांग का आरोप

सहायक नगर आयुक्त ने शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि हर्ष चौधरी पहले भी कई बार व्हाट्सऐप कॉल पर निजी कार्य कराने, रुपए दिलाने जैसी मांगें कर चुका है। जब उन्होंने इन मांगों को मानने से इनकार किया, तो हर्ष ने उन्हें पिटाई की धमकी दी थी।

अशोक प्रिय गौतम का कहना है “लगातार धमकियों और आज की घटना से मैं मानसिक रूप से आहत हूं। मेरे परिवार और खुद की सुरक्षा को खतरा है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।”

हर्ष दिवाकर का विवादों से पुराना नाता

हर्ष दिवाकर पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं । नगर निगम में निर्माण कार्यों की फाइलें क्लीयर न होने पर उन्होंने कार्यकारिणी समिति की बैठक में घुसकर हंगामा किया था। तब मेयर ने खुद उन्हें बाहर निकलवाया था। एक अन्य मामले में, हर्ष और उनके साथियों ने तत्कालीन सहायक अभियंता सोमेश को कार्यालय से जबरन मेयर के कैंप ऑफिस ले गए थे। भाजपा पार्षद दल की बैठकों में भी उनके मौजूद रहने और पार्षदों को निर्देश देने पर कई पार्षद नाराजगी जता चुके हैं।

कानूनी कार्रवाई की तैयारी

स्टेडियम में हुई आज की घटना को गंभीर माना जा रहा है। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम पुलिस में तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं। यदि शिकायत दर्ज होती है तो हर्ष दिवाकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

नगर आयुक्त का बयान

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने पुष्टि की कि सहायक नगर आयुक्त ने उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। उन्होंने बताया “घटना गंभीर है, और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।”

मेयर बोलीं—“मुझे जानकारी नहीं दी गई”

महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मीडिया से मिली। उन्होंने बताया “एसएनए कई घंटे तक मेरे साथ थे। कार्यक्रम के दौरान और उसके बाद भी उन्होंने ऐसा कुछ नहीं बताया। अब मुझे मामले की पूरी जानकारी लेनी होगी। सुबह हर्ष और एसएनए दोनों से बातचीत कर तथ्य स्पष्ट किए जाएंगे।”

इस सार्वजनिक विवाद ने नगर निगम प्रशासन में हलचल मचा दी है। अब सभी की निगाहें सहायक नगर आयुक्त की शिकायत और प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हैं।

यह विवाद अब निगम प्रशासन से पुलिस तक पहुंच चुका है। सहायक नगर आयुक्त द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद पूरे मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। अब सभी की नजरें मेयर के अगले कदम और पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।

साभार – मीडिया रिपोर्ट्स

Dr. Bhanu Pratap Singh