आगरा। स्कूली खेलों को प्रोत्साहन देने की दिशा में मून टीवी नेटवर्क एक बार फिर नई मिसाल कायम करने जा रहा है। विगत 19 वर्षों से ‘मून स्कूल ओलंपिक’ के माध्यम से छात्रों में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले मून टीवी ने अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया है। इसी क्रम में आगामी 26 नवंबर से 3 दिसंबर 2025 तक द्वितीय स्वर्गीय सुरेश चंद्र विभव स्मृति मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन सेंट जॉन्स क्रिकेट ग्राउंड, आगरा में किया जाएगा।
मून टीवी नेटवर्क के निदेशक राहुल पालीवाल और राजीव दीक्षित ने बताया कि मून नेटवर्क पिछले 19 वर्षों से 22 विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कर रहा है। छात्रों की लगातार मांग के बाद पिछले वर्ष से क्रिकेट को भी इस श्रृंखला में शामिल किया गया। उन्होंने कहा, “पिछले वर्ष पहली बार आयोजित मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग को छात्रों और अभिभावकों से जबरदस्त प्रतिसाद मिला। अब यह प्रतियोगिता आगरा और आसपास के स्कूलों के बीच एक प्रतिष्ठित आयोजन बन चुकी है।”
प्रतियोगिता की विशेषताएँ
आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित बिभव ने बताया कि यह टूर्नामेंट पूरी तरह स्कूल स्तर पर आधारित होगा और इसमें केवल वही छात्र भाग ले सकेंगे जो किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत हैं। प्रत्येक स्कूल को खिलाड़ियों के यूआईडी और आधार नंबर के साथ एंट्री फॉर्म भरना अनिवार्य है, ताकि प्रतियोगिता में पारदर्शिता बनी रहे।
उन्होंने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में केवल 12 स्कूलों की टीमें शामिल की जाएंगी, जिन्हें ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर चयनित किया जाएगा। प्रतियोगिता लीग प्रारूप में होगी, जिसमें प्रत्येक टीम को कम से कम चार मैच खेलने का अवसर मिलेगा। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे।
आयोजन समिति और जिम्मेदारियाँ
प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु समिति का गठन किया गया है —
अध्यक्ष: सुमित बिभव
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: समीर गुप्ता बिभव
उपाध्यक्ष: मेहुल गुप्ता
सचिव: सर्वेश भटनागर, पराग गौतम, अजय करदम
मुख्य संयोजक: राहुल पालीवाल और राजीव दीक्षित
सलाहकार समिति: इंजीनियर उमेश शर्मा और मनीष तिवारी
टेक्निकल कमेटी: पराग गौतम और अजय करदम
इंजीनियर उमेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता की एंट्री फीस ₹15,000 + जीएसटी रखी गई है। प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से दो मैच खेले जाएंगे।
आकर्षक पुरस्कार और सम्मान
विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹31,000 का नगद पुरस्कार, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी और ₹21,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को मैडल और आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ को विशेष मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा।
-निर्णायक समिति और चयन प्रक्रिया
आगरा क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन जे.एस. फौजदार और अध्यक्ष सुनील जोशान ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ प्रतियोगिता को पूर्ण सहयोग देगा। आयोजन समिति के सचिव सर्वेश भटनागर और अजय करदम ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए एक निर्णायक समिति गठित की गई है, जो उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन करेगी। चयनित खिलाड़ियों को भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
मून टीवी नेटवर्क के प्रतिनिधि मनीष तिवारी ने बताया कि एंट्री की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। पहले 12 स्कूल जो निर्धारित शुल्क के साथ अपना आवेदन जमा करेंगे, उन्हें प्रतियोगिता में भागीदारी का मौका मिलेगा।
प्रेस वार्ता में नंदी रावत, सोमेश दुबे, उदय प्रताप, पराग गौतम, मेहुल बिभव, समीर गुप्ता सहित आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग अब आगरा में स्कूली क्रिकेट प्रतिभाओं का सबसे प्रतिष्ठित मंच बनता जा रहा है, जो न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करता है बल्कि भविष्य के खिलाड़ियों को निखारने का अवसर भी देता है।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025