आगरा: सदर के बुंदू कटरा क्षेत्र में सास ने बहू उसकी मां और किराएदार पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बहु पांच साल की बच्ची को कमरे में बंद कर किराएदार के कमरे में अय्याशी कर रही थी। शिकायत पर पुलिस ने दोनों को मौके से पकड़ा है। बहु की मां से शिकायत पर उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है।
महिला ने बताया कि बुधवार रात एक बजे वो और उनका बेटा जाग रहे थे। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर बहु के कमरे में गईं। कमरा बाहर से बंद था अंदर बच्ची रो रही थी। ढूंढने पर किराएदार के कमरे से अश्लील आवाजें सुनाई दी। पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करने पर पीआरवी मौके पर पहुंची।
कमरा खोलने पर अंदर दोनों गलत अवस्था में मिले। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाई। बहु के घर वालों से शिकायत पर उसकी मां ने धमकाना शुरू कर दिया। किराएदार ने भी मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026
- Agra News: हरि बोल ट्रस्ट के सामूहिक एकादशी उद्यापन व सर्वजातीय विवाह समारोह की शुरुआत, मेहंदी-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी पहली शाम - January 28, 2026