आगरा: थाना सिकंदरा क्षेत्र में स्थित एक रूफटॉप रेस्टोरेंट में सोमवार की रात्रि डांस करते समय बर्थ डे ब्वाय द्वारा हवाई फायरिंग लिए जाने से सनसनी फैल गई। अफरातफरी के बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने बर्थ डे ब्वाय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। उसके साथियों का भी पता लगाया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक, राधा नगर सिकंदरा निवासी 24 साल युवक अपने दोस्तों के साथ सोमवार रात को बर्थ डे पार्टी मनाने के लिए सिकंदरा क्षेत्र के रूफटॉप रेस्टोरेंट में पहुंचा था। बर्थ डे मनाने के बाद खाना खाया, इसके बाद दोस्तों के साथ डांस करने लगा। आरोप है कि डांस के दौरान ही उसने अचानक से पिस्टल निकाली और हवा में दो फायर कर दिए।
इससे रूफटॉप रेस्टोरेंट में अफरा तफरी फैल गई, वहां खाना खा रहे लोग बाहर निकल आए। इसी दौरान किसी ने पुलिस को भी फोन कर दिया तो कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिसकर्मियों ने बर्थ डे ब्वाय को पकड़ लिया, उसके साथी मौके से फरार हो गए। बताया गया है कि बर्थ डे ब्वाय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है। फायर करने के लिए इस्तेमाल की गई पिस्टल का पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी के आधार पर बर्थ डे ब्वाय के साथ आए दोस्तों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025