आगरा: पचकुइयां स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन पर माथुर वैश्य समाज के दो गुटों के बीच गुरुवार को जबर्दस्त हंगामा हुआ। माथुर वैश्य महासभा के अध्यक्ष अशोक गुप्ता और अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता के गुटों के बीच तनातनी इतनी बढ़ी कि पुलिस बुलानी पड़ गई। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच विवाद माथुर वैश्य भवन पर कब्जे को लेकर है। जानकारी के अनुसार माथुर वैश्य महासभा के अध्यक्ष अशोक गुप्ता का कार्यकाल पिछले दिनों सवाई माधोपुर में हुई बैठक में छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। अंतरिम अध्यक्ष बनाए जा चुके अवनीशकांत गुप्ता गुट की ओर से इस पर आपत्ति थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता बनारस के हैं जबकि अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता यहीं शमसाबाद तहसील के हैं। दोनों गुटों के लोग माथुर वैश्य महासभा भवन पर जुटे थे और कोई रास्ता निकालने की कोशिश हो रही थी कि अचानक हंगामा होने लगा।
कहा जा रहा है कि अशोक गुप्ता गुट के लोगों ने भवन के दरवाजे बंद कर खुद को अंदर बंद कर लिया जबकि अवनीश कांत गुप्ता गुट के लोग बाहर हंगामा कर रहे थे। अवनीश कांत गुप्ता गुट का कहना है कि दूसरे गुट ने महिलाओं को भवन के अंदर बंधक बना लिया और उनके साथ अभद्रता की गई। दूसरे गुट का कहना है कि विरोधी गुट के लोगों को बाहर कर दिया गया था, कोई अभद्रता नहीं की गई।
हंगामे के बीच ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बवाल देखा तो अतिरिक्त पुलिस बल भेजने को कहा। पुलिस बल पहुंचने पर दोनों पक्षों को लोहामंडी थाने ले जाया गया।
महासभा से जुड़े पीपलमंडी निवासी कमल गुप्ता ने बताया कि थाने पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र गुप्ता बच्चू बाबू भी पहुंच गए थे। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बीच विवाद अदालत में लम्बित है।
कमल गुप्ता ने महामंत्री सुनील गुप्ता के हवाले से बताया कि लोहामंडी थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों से किसी भी नए विवाद से बचने और यथा स्थिति बनाए रखने को कहा। साथ ही विवाद का असर विवाह समारोह की बुकिंग वालों पर न पड़ने देने को कहा। उन्होंने दोनों पक्षों को आपसी सहमति से विवाद सुलझाने की सलाह भी दी।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- एपस्टीन विवाद में आमने-सामने कांग्रेस-बीजेपी: पवन खेड़ा ने पूछे तीन सवाल, विदेश मंत्रालय ने दावों को किया सिरे से खारिज - January 31, 2026
- एपस्टीन ई-मेल विवाद: विदेश मंत्रालय ने दावों को नकारा, कहा- ‘इजराइल यात्रा’ को छोड़कर बाकी सब झूठ और बकवास - January 31, 2026
- यूपी के 33 पुलिसकर्मियों पर गिरेगी सीबीआई जांच की गाज, निर्दोष को लूट-चोरी में फंसाने के मामले में बड़ा एक्शन - January 31, 2026