-रावतपाड़ा स्थित प्राचीन मंदिर से निकले बाबा मनःकामेश्वर के डोले का विहंगम दृश्य।
−14, 15 और 16 मार्च को दिगनेर में रहेगी बाबा मनकामेश्वर होली उत्सव की धूम
आगरा। भांग ही के लडुआ पेड़ा, भांग ही की भाजी, बाबा भांग ही का पीवे प्याला भांग ही से राजी। श्रीमनःकामेश्वर नाथ का होली का डोला नगर भ्रमण पर निकला तो चारों ओर फूलों के साथ रंग और अबीर-गुलाल बरस रहा था। लोग बाबा की भक्ति में मगन होकर जयकारे लगा रहे थे।
गुरुवार को रावतपाड़ा और दरेसी क्षेत्र का माहौल होलीमय दिखा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से भोले बाबा का होली का डोला धूमधाम के साथ निकाला गया। प्रातः रावतपाड़ा स्थित श्रीमनःकामेश्वर नाथ मंदिर से चांदी के सिंहासन पर विराजमान होकर बाबा नगर की परिक्रमा के लिए निकले।
सबसे पहले महंत योगेश पुरी एवं मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बाबा की भव्य आरती उतारी। नंदी पर सवार होकर मां गौरा और महादेव की झांकी मंदिर परिसर से जब निकली तो भक्तों ने जैसे गुलाल का गुबार सा उड़ा दिया। इस मौके पर भक्त फाग गीत गाते हुए ढोल नगाड़ों पर झूमते नजर आए। सबसे पहले दिगनेर गांव की फाग टोली प्राचीन परंपरागत होली गीतों के साथ ढोल नगाड़ों की मधुर ध्वनि के बीच बाबा के डोले के आगे ब्रज का रंग बिखेर रही थी।
प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज की झांकी के उपरांत बैंड बाजों के साथ चांदी के रथ पर सवार होकर बाबा मनकामेश्वर नाथ फूल रंग गुलाल बरसाते हुए भक्तों को आशीर्वाद दे रहे थे। दरेसी, चिम्मन चौराहा, सुभाष बाजार, जौहरी बाजार और रावतपाड़ा होते हुए जगह-जगह बाबा के डोले का फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया गया। पूरे मार्ग पर गुलाल और पुष्पों की वर्षा होती रही।
लाइव बैंड के ट्रक पर चढ़कर महंत योगेश पुरी और मठ प्रशासक हरिहर पुरी भक्तों पर यात्रा भर गुलाल, फूल की वर्षा करते रहे। साथ-साथ होली आई रे कन्हाई…., आज बिरज में होली रे रसिया….. जैसे होली के रसिया की धुन भी छेड़ते रहे। रावतपाड़ा तिराहा पर तो पानी की होली भी खूब हुई। भक्त यात्रा भर होली के गीतों पर झूमते रहे।
मंदिर के महंत योगेश पुरी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बाबा का डोला बड़े धूमधाम से निकाला गया है। बाबा भक्तों को होली की शुभकामना देने निकले। इस मौके पर बाबा मनकामेश्वर नाथ द्वारा भक्तजनों के साथ मसान की होली भी खेली गयी। इस अवसर पर बंटी ग्रोवर, कमलजीत, आदर्श नंदन आदि उपस्थित रहे।
तीन दिन तक दिगनेर में होगा फाग उत्सव
मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि 14 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से दिगनेर, शमसाबाद रोड पर फाग यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बाबा का डोला राम बरात मार्ग पर भ्रमण करेगा। 15 मार्च को मंदिर के महंत योगेश पुरी और प्रशासक हरिहर पुरी की मौजूदगी में फाग गायन के साथ ब्रज की प्रसिद्ध लठामार होली खेली जाएगी। 16 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से फाग गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के कई गांवों के लोग भारतीय संस्कृति, संस्कार और प्राचीन परंपरा के लोकगीतों के माध्यम से होली का उत्सव मनाएंगे।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025