आगरा। थाना छत्ता क्षेत्र की जीवनी मंडी चौकी पर एक नाबालिग के साथ कथित अमानवीय और असंवेदनशील व्यवहार का मामला सामने आने के बाद सियासी और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। इस प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीसीपी सिटी कार्यालय का घेराव कर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि थाना छत्ता की जीवनी मंडी चौकी पर नाबालिग नरेंद्र कुशवाह के साथ पुलिस ने अमानवीय और निंदनीय व्यवहार किया। इस घटना को लेकर आम नागरिकों, खासकर अभिभावकों में भारी रोष देखा जा रहा है।
डीसीपी कार्यालय का घेराव, नारेबाजी
प्रदर्शन का नेतृत्व सपा महानगर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास और जिलाध्यक्ष ऊदल सिंह कुशवाहा ने किया। घेराव में सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने नाबालिग के साथ कथित दुर्व्यवहार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।
डीसीपी से मुलाकात, एफआईआर की मांग
घेराव के बाद समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त पुलिस (डीसीपी सिटी) अली अब्बास से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट कहा कि नाबालिग के साथ किसी भी तरह की हिंसा या दुर्व्यवहार गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में केवल विभागीय कार्रवाई नहीं, बल्कि आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
15 दिन में जांच पूरी करने का आश्वासन
डीसीपी अली अब्बास ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि प्रकरण में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और जांच 15 दिनों के भीतर पूरी की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा
इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष शब्बीर अब्बास ने कहा कि समाजवादी पार्टी की स्पष्ट मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए। नाबालिगों और आम नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि प्रशासन ने समय रहते निष्पक्ष और ठोस कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
घेराव के दौरान ममता टपलू, पुष्पेंद्र शर्मा, अजीज कुरैशी, जमीन सिद्दीकी, अजीज अब्बास, हर्ष धाकड़, आजाद वाल्मीकि, सुरेंद्र दिवाकर, अमित यादव, ओम पंडित सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026