Agra News: सियाराम सेवा समिति कराएगी 51 जोड़ों का सामूहिक एकादशी उद्यापन

PRESS RELEASE

आगरा। सियाराम सेवा समिति द्वारा प्रथम सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह का आयोजन अग्रधाम सेवा सदन, सेवला में किया जाएगा। 8 और 9 अप्रैल को आयोजित सामूहिक एकादशी समारोह में करीब 51 जोड़ों के एकादशी उद्यापन का संकल्प लिया गया है।

शनिवार को लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पुष्पांजलि सभागार में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन समारोह के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की जानकारी दी। सियाराम सेवा समिति के संरक्षक भगवान दास बंसल एवं विष्णु दयाल बंसल ने बताया कि समारोह में 26 कथाओं के लिए 26 पंडित जोड़ों सहित की व्यवस्था की गई है।

अध्यक्ष जगदीश मित्तल और उपाध्यक्ष संजय बंसल ने बताया कि 8 अप्रैल मंगलवार को कामदा एकादशी है। इस दिन अग्रधाम सेवा सदन, सेवला में प्रातः 10:00 बजे से एकादशी व्रत कथा ब्राह्मण भोज फलाहार का कार्यक्रम होगा एवं शाम को 7:00 बजे से श्री खाटू श्याम जी की भजन संध्या आयोजित की जाएगी।

महामंत्री बृजेश बंसल और कोषाध्यक्ष राकेश गोयन ने बताया कि बुधवार 9 अप्रैल को प्रसादी एवं प्रीतिभोज के साथ एकादशी उद्यापन का विधि विधान से समापन किया जाएगा। जिसमें वैदिक रीति रिवाज से आचार्यों की मौजूदगी में हवन यज्ञ के साथ दान दक्षिणा का कार्यक्रम होगा।

समन्वयक राजेश बंसल और संदीप मित्तल ने जानकारी दी कि समिति की ओर से सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह में उद्यापन करने वाले सभी जोड़ों को आवश्यक सामग्री के साथ दान और पूजन की सामग्री प्रदान की जाएगी।

दिलीप गोयल और अंकित बंसल ने बताया कि कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की 12, 12 एकादशी के अलावा अधिक मास की दो कथाओं के साथ 26 कथाओं का आयोजन समारोह में विधि विधान से संपन्न होगा।

समारोह में समिति की महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम के दोनों दिन मंगल गीतों के साथ महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर एकादशी उद्यापन करने वाले जोड़ों के सहयोग के लिए तत्पर रहेंगी।

आमंत्रण पत्र विमोचन समारोह में विशम्भर दयाल, राजेश मित्तल, दिलीप गोयल, अंकित बंसल, सुमन अग्रवाल, राधा मित्तल, जूली गोयल, मनीषा बंसल, रेखा अग्रवाल, सपना बंसल, आशा गोयल, नीलम सिंघल आदि उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh