आगरा: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने थाना एत्माद्दौला के रामबाग चौकी पर तैनात दरोगा वैभव कुमार द्वारा एक पीड़ित को गाली व धमकी देने के आरोपों की जांच करा कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
डीजीपी तथा पुलिस कमिश्नर, आगरा को भेजी अपनी शिकायत के साथ उन्होंने दरोगा वैभव और पीड़ित की एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी है। ऑडियो में पीड़ित से गाली गलौज, धमकी और जबरन राजीनामा का प्रयास है। इसमें दरोगा अपशब्दों के साथ ‘तेरी ऐसी तैसी कर दूंगा, वही आकर मारते मारते ले आऊंगा, महिलाओं को भी ले आऊंगा, तेरी घरवाली को भी उठा लाऊंगा” जैसी बातें कह रहा है।
अमिताभ ठाकुर ने इसे गंभीर प्रशासनिक कदाचार बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर दरोगा की धमकी से पीड़ित परिवार डरा हुआ है। देखना होगा कि इस मामले में आगरा पुलिस क्या एक्शन लेती है।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025