आगरा। मंगल गीतों की मधुर ध्वनि के बीच महिलाओं ने माता सीता, गौरा और राधा को शगुन की मेहंदी अर्पित की। श्रीराम पार्क जयपुर हाउस में भारत विकास परिषद सुरभि शाखा द्वारा आयोजित सर्वजातीय सात कन्याओं के सामूहिक विवाह महोत्सव के अंतर्गत मेहंदी और संगीत का उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम में सुरभि शाखा की प्रेरणास्रोत उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की पत्नी प्रीति उपाध्याय के साथ महिलाओं ने शगुन के गीत गाते हुए मांगलिक मेहंदी अपने हाथों पर रचाकर मां पार्वती, सीता और राधा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। समारोह स्थल पर राधा तेरी मेहंदी में मैं कान्हा का नाम देखा है … मैंने तो रचाई मेहंदी गौरा के नाम की… , जैसे मंगल गीत गूंजते रहे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल पर सीता, गौरा और राधा जी के चित्र पर मेहंदी और हल्दी समर्पित की गई। फिर सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं द्वारा ढोल-नगाड़ों की धुन पर मंगल गीत के साथ राधा रानी को लगी हुई मेहंदी और हल्दी लगाई गई।
4 मार्च मंगलवार को भव्य और दिव्य सामूहिक विवाह समारोह की बरात बैंड बाजों के साथ चिंता हरण हनुमान मंदिर से श्रीराम पार्क जयपुर हाउस तक निकाली जाएगी। पार्क में ही निर्धन कन्याओं का विवाह होगा। मार्ग में जगह-जगह स्वागत द्वार पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर बरात का स्वागत किया जाएगा। जगह-जगह संगठन की सखियों द्वारा बरात की मंगल आरती उतारी जाएगी।
सुरभि शाखा की अध्यक्ष निधि बंसल, वंदना अग्रवाल, नीलिमा अग्रवाल, ममता जैन, रानी खंडेलवाल, अंजना अग्रवाल, नीलिमा शर्मा, निहारिका अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में संगठन से जुड़ी हुई सुरभि सखियां मौजूद रहीं।
- आगरा को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय इनडोर स्टेडियम की सौगात: ADA की बोर्ड बैठक में बजट और विकास योजनाओं को मिली मंजूरी - January 27, 2026
- Agra News: संजय प्लेस में बैंककर्मियों का जोरदार प्रदर्शन, सभी शनिवार छुट्टी की मांग, यूपी भर में करोड़ों का लेनदेन अटका - January 27, 2026
- सिमलीपाल में दिखा कुदरत का करिश्मा: आगरा के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने खींची दुनिया के दुर्लभतम बाघ की फोटो - January 27, 2026