आगरा। आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नेशनल हाइवे-19 पर चलते एक वाहन में अचानक आग लग गई। यह वाहन बकरियों से भरा हुआ था। घटना के समय गाड़ी से धुआं उठता देख आसपास के राहगीर अलर्ट हो गए और आनन-फानन में राहत कार्य शुरू कर बकरियों को सुरक्षित बचा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी में बकरियों को ले जाया जा रहा था, तभी अचानक उसमें आग लग गई। आग लगते ही चालक और सहयोगी तो गाड़ी से उतर गये, लेकिन गाड़ी के अंदर फंसी बकरियों की जान पर बन आई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए बकरियों को गाड़ी से बाहर निकाला।
इस दौरान किसी ने घटना का लाइव वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग जान की परवाह किए बिना बकरियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।
- UGC ड्राफ्ट एक्ट-2026 के खिलाफ आगरा में उबाल, भाजपा नेता ने खून से लिखा पीएम को पत्र, वापस लेने की मांग - January 27, 2026
- विश्वपटल पर हिन्दी और ब्रजभाषा की गूंज: आगरा विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में साहित्य का महाकुंभ, 100 से अधिक साहित्यकारों का सम्मान - January 27, 2026
- वृंदावन बालिका संरक्षण गृह से पांच किशोरियां फरार, दो घर पहुंचीं, तीन की तलाश जारी - January 27, 2026