आगरा। आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नेशनल हाइवे-19 पर चलते एक वाहन में अचानक आग लग गई। यह वाहन बकरियों से भरा हुआ था। घटना के समय गाड़ी से धुआं उठता देख आसपास के राहगीर अलर्ट हो गए और आनन-फानन में राहत कार्य शुरू कर बकरियों को सुरक्षित बचा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी में बकरियों को ले जाया जा रहा था, तभी अचानक उसमें आग लग गई। आग लगते ही चालक और सहयोगी तो गाड़ी से उतर गये, लेकिन गाड़ी के अंदर फंसी बकरियों की जान पर बन आई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए बकरियों को गाड़ी से बाहर निकाला।
इस दौरान किसी ने घटना का लाइव वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग जान की परवाह किए बिना बकरियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025