आगरा। आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नेशनल हाइवे-19 पर चलते एक वाहन में अचानक आग लग गई। यह वाहन बकरियों से भरा हुआ था। घटना के समय गाड़ी से धुआं उठता देख आसपास के राहगीर अलर्ट हो गए और आनन-फानन में राहत कार्य शुरू कर बकरियों को सुरक्षित बचा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी में बकरियों को ले जाया जा रहा था, तभी अचानक उसमें आग लग गई। आग लगते ही चालक और सहयोगी तो गाड़ी से उतर गये, लेकिन गाड़ी के अंदर फंसी बकरियों की जान पर बन आई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए बकरियों को गाड़ी से बाहर निकाला।
इस दौरान किसी ने घटना का लाइव वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग जान की परवाह किए बिना बकरियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025