आगरा। मंगलवार को नेमिनाथ आयुर्वेद कॉलेज के चिकित्सकों ने पुलिस लाइन आगरा में पुलिस आयुक्त आगरा जे रविनद्र गौड़ का प्रकृति परीक्षण किया। इस संदर्भ में नेमिनाथ आयुर्वेद कॉलेज के प्रो. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि निदेशक आयुर्वेद सेवाएं उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेशानुसार प्रदेश भर में सीआरपीएफ, बीएसएफ आदि अनेक सरकारी संस्थाओं में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों का 25 जनवरी तक प्रतिदिन प्रकृति परीक्षण किया जाना है। इसी श्रृंखला के तहत पुलिस आयुक्त आगरा का नेमिनाथ चिकित्सा दल द्वारा प्रकृति परीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि पूर्व में विगत माह नेमिनाथ आयुर्वेद कॉलेज, कुबेरपुर द्वारा 54,583 व्यक्तियों का प्रकृति परीक्षण कर एक रिकॉर्ड बनाया, जो आगरा में किसी भी कॉलेज द्वारा किये गये परीक्षण में सर्वाधिक है।
प्रो. गिरिश शिन्डे ने बताया कि प्रकृति परीक्षण एक आयुर्वेदिक विधा है, जिसके द्वारा व्यक्ति का स्वास्थ्य, होने वाले संभावित रोग, सावधानियां, आहार-विहार की आवश्यकता का पता लगाया जाता है, जिसमें न केवल रोग को नियंत्रित करने बल्कि रोग होने पर उसकी चिकित्सा में भी सहायता मिलती है। इस प्रकार से आहार-विहार का पालन कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाया जा सकता है।
चिकित्सक डॉ हरीश दीक्षित ने जन-साधारण से नेमिनाथ आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कुबेरपुर आकर अपना प्रकृति परीक्षण कराने का आह्वान किया, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ संभावित रोग, सावधानियां एवं बेहतर इलाज का पता चल सके। चिकित्सा दल में इन सभी के साथ छात्रा अनन्या यादव एवं सिद्दिकी मोहम्मद फाहेद आदि ने भी भाग लिया।
- एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया ‘स्प्लैश 2025’, बच्चों को ‘सपनों’ के रंग भरने का सुनहरा मौका, विजेताओं को मिलेगा ₹1 लाख और दुबई यात्रा का अवसर - November 3, 2025
- भ्रष्टाचार का भाईचारा निभाने वाले भूल गए कि भाजपा किसी की नहीं होती, अखिलेश यादव का तीखा निशाना - November 3, 2025
- सपा की गुटबाजी पर शिवपाल सिंह का बड़ा एक्शन, बदायूं जिले की सभी फ्रंटल इकाइयां भंग, जिलाध्यक्ष को ही रखा पद पर - November 3, 2025