आगरा: दिल्ली विधानसभा चुनावों और अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली विजय का उत्सव शहर में विधान परिषद सदस्य और भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे के नेतृत्व में मनाया गया। समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने धाकरान चौराहे पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जोरदार आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की।
विजय शिवहरे ने परिणामों को ऐतिहासिक बताते हुए इसे जनता की जीत कहा। उन्होंने कहा, “यह भाजपा की नीतियों, विकास कार्यों और जनता के अपार समर्थन की जीत है। पार्टी दिल्ली के हर नागरिक के भरोसे पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
जीत का जश्न मनाने वालों में पार्षद श्रीराम धाकड़, मंडल अध्यक्ष राजू कुशवाह, मुकुल जोशी, संजीव चौबे, कृष्णमुरारी अग्रवाल, निहाल सिंह धाकड़, ओमप्रकाश धाकड़, शशांक, प्रवेश दीक्षित, लक्की दीक्षित, राघवेंद्र सिंह, ललित प्रजापति, सौरभ शर्मा, कुशल गोयल, आदित्य अग्रवाल, आदित्य, आशु पंडित आदि उपस्थित रहे।
जयपुर हाउस स्थित भाजपा बृज क्षेत्र कार्यालय पर भी जीत का उत्सव मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण और आतिशबाजी की। इस मौके पर भाजयुमो बृज क्षेत्र के अध्यक्ष मनीष गौतम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमा शंकर माहौर, शैलेंद्र शर्मा (शैलू पंडित), गौरव राजावत, संचित कुलश्रेष्ठ, अजय वशिष्ठ, गोगा मौर्य, लक्की दीक्षित, गोविंद कुशवाह, मंत्री जितेंद्र मराठा आदि उपस्थित रहे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025