आगरा में गलनभरी और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हाड़ कंपाने वाली सर्दी में सड़कों पर ही जल्दी सन्नाटा पसर जाता है। इस ठंड में देर रात वीरान सड़कों पर आम आदमी तो दिखाई नहीं देता है लेकिन चोर और बदमाश इसी का लाभ लेते दिखाई दे रहे हैं। बदमाशों द्वारा लगातार की जा रही चोरी के चलते पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बार तो बदमाश पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एटीम ही उड़ा ले गए। एसबीआई का एटीम गायब होने से पुलिस और बैंक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
मामला कागारौल के अंतर्गत जगनेर-आगरा रोड पर लगे एसबीआई के एटीएम को रविवार रात बदमाश उखाड़ ले गए। एटीएम में करीब 30 लाख रुपये कैश था। आज सोमवार की सुबह लोगों को चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर बैंक अधिकारी, पुलिस की टीम पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश एटीएम को पिकअप गाड़ी में लादकर ले जाते दिख रहे हैं।
जगनेर-आगरा रोड पर रामनिवास रावत के मकान में भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच है। नीचे बैंक है और ऊपर मकान मालिक रहते हैं। बैंक के बाहर दुकान में एटीएम मशीन लगी थी। रविवार रात को घना कोहरा था। बताया गया है कि कोहरे का फायदा उठाकर चोर रात में एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए। बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर अपने साथ नहीं ले जा सके।
पुलिस ने बैंक कर्मियों की मदद से सीसीटीवी फुटेज चेक किए, इसमें रात करीब पौने तीन बजे बदमाश आते दिखाई दिए। एसीपी देवेश कुमार ने बताया कि बदमाश पिकअप गाड़ी में एटीएम ले गए हैं। उनको पकड़ने के लिए पुलिस और एसओजी की टीम लगा दी गई हैं।
मकान मालिक रामनिवास ने पुलिस को बताया, रविवार रात तीन बजे परिवार के लोगों को नीचे खटपट की आवाज लगी। आशंका होने पर उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन उनके पास हथियार होने की आशंका से परिवार बाहर नहीं आया। रावत ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दो मिनट में पहुंच भी गई, तब तक बदमाश एटीएम को उखाड़कर गाड़ी में लाद कर भाग चुके थे।
सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नाकाबंदी कर चेकिंग कराई। तब तक बदमाश पकड़ से दूर जा चुके थे। आशंका है कि बदमाश एटीएम को लूटकर राजस्थान की ओर भाग निकले। पुलिस ने राजस्थान पुलिस को भी सतर्क कर दिया है।
-एजेंसी
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025