Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं

स्थानीय समाचार

आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर तहसील खेरागढ़ क्षेत्र में स्थित कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई समाचार पत्रों में प्रकाशित अवैध खनन संबंधी खबरों का संज्ञान लेते हुए की गई।

निरीक्षण प्रभारी अधिकारी खनिज के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें उपजिलाधिकारी खेरागढ़, राजस्व कर्मी, सहायक पुलिस आयुक्त, संबंधित थानाध्यक्ष के साथ-साथ खनन विभाग के खान निरीक्षक एवं ज्येष्ठ खान अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों एवं विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकारों द्वारा बताए गए तथ्यों को भी ध्यान में रखते हुए स्थल का गहन अवलोकन किया गया।

अधिकारियों को अवगत कराया गया कि राजस्थान के तहसील रूपवास के ग्राम मैरथा एवं उत्तर प्रदेश के तहसील खेरागढ़ के ग्राम कुल्हाड़ा की सीमाएं आपस में जुड़ी हुई हैं। कुल्हाड़ा पहाड़ क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की सीमा को दर्शाने वाली चिन्हांकन मुड्डियां मौके पर यथावत पाई गईं। जांच के दौरान इनमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के संकेत नहीं मिले।

निरीक्षण में यह भी पाया गया कि मुड्डियों से सटी राजस्थान सीमा की ओर खनन गतिविधियां संचालित हैं तथा खनन के उपरांत बने गड्ढों में जल भराव की स्थिति भी देखी गई। हालांकि, उत्तर प्रदेश की सीमा के अंतर्गत किसी भी प्रकार के खनन अथवा ब्लास्टिंग के कोई चिन्ह नहीं पाए गए.

मौके की स्थिति को देखते हुए संबंधित उपजिलाधिकारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में पुलिस निगरानी बढ़ाई जाए। साथ ही संबंधित लेखपाल के माध्यम से भी नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि तहसील अंतर्गत सभी पहाड़ी क्षेत्रों का प्रत्येक माह नियमित रूप से ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है, ताकि किसी भी दशा में जनपद आगरा की सीमा के भीतर अवैध खनन गतिविधि संचालित न हो सके।

Dr. Bhanu Pratap Singh