Agra News: भारतीय सेना में कैरियर कैसे बनायें? यूपी बटालियन एनसीसी ने दी कैडेट्स को फायरिंग की ट्रेनिंग

स्थानीय समाचार





आगरा: 1 यू पी बटालियन नेशनल कैडेट कोर के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप मेंं आज आर्मी भर्ती बोर्ड से आए असिस्टेंट रिक्रूटमेंट ऑफिसर सूबेदार मेजर हबीबुल्ला आमिर ने कैडेट्स को आर्मी भर्ती के बारे में जानकारी दी तथा एनसीसी के सर्टिफिकेट के अतिरिक्त फायदे बताएं। हवलदार प्रभाकरण तथा हवलदार ई. के. गुरिजला ने आर्मी भरती के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में विस्तार से बताया।

कैंप कमांडेन्ट कर्नल अंकुर सुहाग ने बताया कि कैडेट्स की करियर काउंसलिंग तथा भारतीय सेना में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी देना भी प्रशिक्षण का भाग है।
सुबह के सत्र में नायब सूबेदार हरे राम यादव ,हवलदार विनय कुमार ,हवलदार लकी, हवलदार पवन ने कैडेट्स को फायरिंग के गुर सिखाए

कैप्टन दिनेश लाल, कैप्टन पवन कुमार परमार, लेफ्टिनेंट अशुतोष दुबे, चीफ ऑफिसर रामेंद्र शर्मा, फर्स्ट अफसर विकास मिश्रा ने कैडिट्स को निर्देशित किया, तथा सूबेदार मेजर निर्मल सिंह की देखरेख में सूबेदार ओम बहादुर ठाकुर, नायब सूबेदार विक्रमजीत तथा सीएचएम हुकुम सिंह कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण दिया .

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी




Dr. Bhanu Pratap Singh