आगरा जीआरपी लाइन पर मौजूद हर व्यक्ति के चेहरे पर अलग की खुशी नजर आ रही थी। लोग अपने मोबाइल को देखकर बार-बार मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे। कारण था कि उन्हें अपना खोया व चोरी हुआ मोबाइल आखिरकार वापस जो मिला और उनके चेहरे पर खुशी लौटाने का यह नेक काम किया आगरा जीआरपी ने। जीआरपी ने रेल सफर के दौरान यात्रियों के खोए व चोरी हुए लगभग 1.44 करोड़ के मोबाइल वापस लौटाए।
आपकों बताते चले कि जीआरपी यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के साथ साथ यात्रियों के खोए व चोरी हुए मोबाइल को लेकर एक विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत जीआरपी आगरा अनुभाग की ओर से पिछले कई महीनों में बरामद किए मोबाइल को उनके स्वामियों को सौंपा गया। जीआरपी ने सभी लोगों को जीआरपी लाइन बुलाया और फिर एसपी रेलवे ने अपने हाथों से लोगों के मोबाइल सौंपे।
जीआरपी की ओर से चोरी या फिर गुम हुए 721 मोबाइल बरामद किए। इन मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 1.44 करोड़ रुपए है। एसपी रेलवे से अपने खोए और चोरी हुए मोबाइल वापस पाए तो चेहरे पर खुशी लौट आई। एसपी रेलवे आदित्य ने बताया कि पिछले कई महीनो से जीआरपी लगातार इस नेटवर्क पर काम कर रही थी। इसके अंतर्गत चोरी और खोए हुए मोबाइल को बरामद किया गया। जीआरपी के लोग उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी पहुंचे जहां से चोरी और खोए हुए मोबाइल को बरामद किया गया।
खोए और चोरी हुए मोबाइल को वापस पाकर यात्रियों के चेहरे पर अलग ही खुशी दिखाई दे रही थी। उनका कहना था कि लगभग 6 महीने पहले रेल सफर के दौरान मोबाइल चोरी हुआ या फिर खो गया तो उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी कि अब उन्हें उनका मोबाइल मिल पाएगा लेकिन शिकायत करने के बाद आज उनका मोबाइल वापस मिल गया है। एक युवक ने बताया कि उसका मोबाइल ट्रेन में सफर के दौरान चोरी हुआ था इस मोबाइल में उसकी महत्वपूर्ण यादें भी हुई थी और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी मौजूद थे। उन्हें उनका मोबाइल सही सलामत वापस मिल गया है जिससे वे बेहद खुश हैं।
- ट्रंप के टैरिफ संकट के दौर में निवेश रणनीति: अनिश्चितता में कैसे नेविगेट करे और आगे बढ़ें - April 16, 2025
- क्या इमरान हाशमी किसिंग किंग की अपनी ऑन स्क्रीन इमेज से हैं एकदम अलग? ‘ग्राउंड जीरो’ डायरेक्टर ने कही यह बात! - April 16, 2025
- “डिग्री से दक्षता तक: शिक्षा प्रणाली को उद्योग से जोड़ने की चुनौती” - April 16, 2025