Agra News: दयालबाग के आंगनवाड़ी केंद्र पर गूंजी बांसुरी की धुन, खेल-खेल में बच्चों को सिखाया मानसिक सेहत का महत्व

PRESS RELEASE

आगरा। बच्चों के सर्वांगीण विकास में मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता को देखते हुए दयालबाग के नगला हवेली स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग आगरा और आयुष्मान ट्रस्ट के प्रतिनिधियों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के स्वास्थ्य, टीकाकरण और विशेष रूप से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहन चर्चा की गई।

माता-पिता से सीधा संवाद और स्वास्थ्य विश्लेषण

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग और ट्रस्ट की टीम ने बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता से भी अलग-अलग विषयों पर बात की। इस दौरान बच्चों के टीकाकरण (Vaccination) की स्थिति की समीक्षा की गई। विशेषज्ञों ने उन कारणों का बारीकी से विश्लेषण किया जो बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं। बच्चों के मजबूत मानसिक विकास के लिए उपस्थित अभिभावकों से भी सुझाव लिए गए, ताकि घर के माहौल को और अधिक सकारात्मक बनाया जा सके।

संगीत की धुन पर थिरके बच्चे, बांसुरी वादन ने मोहा मन

मानसिक शांति और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के लिए एक विशेष संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को बांसुरी पर मधुर गीत सुनाए गए, जिसे सुनकर नन्हे-मुन्ने काफी उत्साहित नजर आए। कई बच्चों ने संगीत के प्रति अपनी विशेष रुचि भी जाहिर की। विशेषज्ञों के अनुसार, संगीत बच्चों के मानसिक तनाव को कम करने और उनकी एकाग्रता बढ़ाने में एक ‘थेरेपी’ की तरह काम करता है।

मानसिक समस्या से जूझ रहे बच्चे को मिला सहारा

​गतिविधि के दौरान टीम के सदस्यों ने एक बच्चे में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याओं को चिन्हित किया। आयुष्मान ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि वे इस बच्चे की परेशानी को दूर करने और उसे उचित परामर्श व उपचार दिलाने में पूरा सहयोग करेंगे।

स्टाफ और अभिभावकों ने सराहा

आंगनवाड़ी केंद्र के स्टाफ और क्षेत्र के निवासियों ने इस पहल की काफी सराहना की। उनका कहना था कि आमतौर पर बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य पर तो बात होती है, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य पर इस तरह का आयोजन एक नई और जरूरी दिशा है।

Dr. Bhanu Pratap Singh