आगरा। दिवाली के दिन जहां लोग खुशियां मना रहे थे वहीं दूसरी तरफ एक बच्चे की दर्दनाक हत्या कर दी गई, जहां हर तरफ बम पटाखे और मिठाइयां बांटी जा रही थी वहीं एक नन्ही सी जान को मौत के घाट उतार दिया गया जी हां हम बात कर रहे हैं थाना मलपुरा क्षेत्र की। बता दें आपको गुरुवार शाम से लापता 8 साल की बच्ची का शव बोरे में बंद मिला है।
जहां शव मिला है, वहां पर गड्डा भी खुदा हुआ है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस बोरे को पोस्टमार्टम हाउस ले जाना चाहती है। ग्रामीणों में चर्चा है कि बच्ची की हत्या तंत्र-मंत्र के लिए हुई है। हालांकि परिजनों का कहना है कि अभी उन्होंने बेटी का शव नहीं देखा है। शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है।
मलपुरा के मिर्जापुर के रहने वाले व्यक्ति की 8 साल की बच्ची गुरुवार शाम को घर से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की पर कहीं उसका सुराग नहीं लगा। पुलिस को भी सूचना दी।
शुक्रवार सुबह न्यू दक्षिणी बाईपास के पास लोगों ने एक प्लास्टिक का बोरा देखा। पास में करीब एक फीट का गड्डा भी खुदा हुआ था। सूचना पर पुलिस और परिजन और गांव वाले भी पहुंच गए हैं। ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने मलपुरा रोड पर जाम लगा दिया है। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया है। परिजन और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
- भारतीय समाज में मासिक धर्म अभी तक कलंकित क्यों? - March 10, 2025
- Robin Uthappa’s Amazing Cricket Predictions Inspires Champions to Write New Script of Resurgence - March 10, 2025
- यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन का भविष्य? - March 10, 2025