आगरा। श्रद्धा, सेवा और वैष्णव परंपरा के अद्भुत संगम का साक्षी गोवर्धन धाम उस समय बना, जब श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार, आगरा द्वारा आयोजित होने वाले दिव्य छप्पन भोग महोत्सव की तैयारियों के तहत भट्ठी पूजन विधि–विधान से संपन्न हुआ। पूजन की अग्नि प्रज्वलित होते ही पूरा परिसर “गिरिराज जी महाराज की जय” के जयघोष से गूंज उठा।
भट्ठी पूजन का शुभारंभ हरगोविंद महाराज के सानिध्य में श्री गिरिराज महाराज के पूजन-अर्चन के साथ किया गया। इस अवसर पर आगामी दो दिवसीय छप्पन भोग महोत्सव के निर्विघ्न, शुद्ध एवं मंगलमय आयोजन की कामना की गई। भट्ठी पूजन के साथ ही छप्पन भोग प्रसादी निर्माण की आध्यात्मिक शुरुआत भी हुई, जिसे वैष्णव परंपरा में विशेष महत्व प्राप्त है।
चरण सेवक अजय गोयल, मनोज कुमार गर्ग, श्यामसुंदर माहेश्वरी और पवन कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह दिव्य छप्पन भोग मनोरथ 21 और 22 दिसंबर को श्री गुरु काष्र्णि आश्रम, बड़ी परिक्रमा मार्ग, आन्योर (गोवर्धन) में पूर्ण वैष्णव रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को गोवर्धन महाराज की परिक्रमा चांदी के पात्र से दुग्ध की अविरल धारा के साथ की जाएगी। इस दौरान महिलाओं द्वारा चांदी के कलश लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो श्रद्धा और सौंदर्य का मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करेगी। वहीं 22 दिसंबर को ठाकुर जी का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा, जिसमें हीरे का हार, 11 किलो वजनी व 3.30 फुट ऊंचा चांदी का छत्र, चांदी की छड़ी और गरुड़ ध्वज रथ पर विराजमान स्वरूप शामिल रहेगा।
इस अवसर पर ठाकुर जी को 11 किलो के चांदी के थाल में छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे, जबकि अमृततुल्य दूध चांदी के पात्रों में समर्पित होगा। 501 साधुओं की सेवा के उपरांत हजारों श्रद्धालु महाप्रसादी का पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।
आयोजन समिति ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आगरा से लगभग 80 बसें निःशुल्क संचालित की जाएंगी, जिनसे भक्तों को गोवर्धन धाम तक लाने और वापस पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
- ताज साहित्य उत्सव में शब्दों का उत्सव: समाज, समय और संवेदनाओं की जीवंत प्रस्तुति - January 12, 2026
- ‘गूगल कर लो कीमत…’: जब माघ मेले में अपनी लग्जरी कार के साथ पहुंचे जगतगुरु सतुआ बाबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अंदाज - January 12, 2026
- प्रयागराज माघ मेला 2026: रुद्राक्ष ही वस्त्र और रुद्राक्ष ही शिव; जानें क्यों खास है मौनी बाबा का 11 फीट ऊंचा रुद्राक्ष शिवलिंग - January 12, 2026