आगरा: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 के तहत मतदाता सूची को अधिक शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बुधवार को नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में बनाए गए गणना पत्र डिजिटाइजेशन सेंटर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिफ्टवार बीएलओ, सुपरवाइजर और ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाकर फॉर्म फीडिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
शहरी क्षेत्रों में धीमी प्रगति को देखते हुए बना विशेष सेंटर
जिलाधिकारी ने बताया कि 87-आगरा कैंट, 88-आगरा साउथ और 89-आगरा नॉर्थ विधानसभाओं में गणना पत्र वितरण, संकलन और डिजिटाइजेशन की धीमी गति को देखते हुए स्मार्ट सिटी ऑफिस में विशेष डिजिटाइजेशन सेंटर स्थापित किया गया है।
यहां 40 से अधिक ऑपरेटर बीएलओ और सुपरवाइजरों के साथ मिलकर गणना पत्रों की फीडिंग का कार्य कर रहे हैं।
बीएलओ को दी प्रेरणा, त्रुटिरहित फीडिंग पर जोर
जिलाधिकारी बंगारी ने उपस्थित सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को कार्य तेज गति से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि—
प्रत्येक गणना प्रपत्र सावधानीपूर्वक भरा जाए
फीडिंग एवं डिजिटाइजेशन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो
कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से न छूटे
उन्होंने उन बीएलओ को भी चिह्नित करने के निर्देश दिए जिन्हें डिजिटाइजेशन में कठिनाई हो रही थी। ऐसे सभी बीएलओ के फॉर्म सेंटर पर सहयोग के साथ डिजिटाइज किए जा रहे हैं।
जनता से अपील: अंतिम तिथि का इंतजार न करें
जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे SIR अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने गणना फॉर्म सही-सही भरकर बीएलओ को समय पर उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि—
बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित एवं संकलित कर रहे हैं
मतदाता फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें, हस्ताक्षर करें और तत्काल बीएलओ को दें
कोई समस्या होने पर हेल्प डेस्क या बीएलओ से संपर्क करें
अंतिम दिनांक 04 दिसंबर 2025 का इंतजार न करें
मतदाता पोर्टल voters.eci.gov.in से फॉर्म डाउनलोड कर स्वयं भी भर सकते हैं
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई मतदाता घर पर उपस्थित न मिले तो परिवार का कोई भी सदस्य सभी सदस्यों के गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को दे सकता है। हस्ताक्षरित फॉर्म मिलने वाले मतदाताओं के नाम 09 दिसंबर को जारी होने वाली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल कर लिए जाएंगे।
अधिकारी भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान, एडीएम प्रशासन आजाद भगत सिंह, अपर नगर आयुक्त शिशिर सिंह, एसीएम और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025