आगरा। लाल, श्वेत, पीत पुष्पों के मध्य विराजित होकर मां महिषासुर मर्दिनी ने जब भक्तों को दर्शन दिए तो जैसे सभी एकटक निहारते ही रहे। मां भगवती सेवा मंडल द्वारा आयोजित नवरात्र उत्सव के तीसरे दिन भव्य फूल बंगला दर्शन का आयोजन किया गया। तोता का ताल, मदिया कटरा पर सजे मां महिषासुर मर्दिनी के दरबार में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुयी हैं।
संध्या पूजन में गुलाबी परिधान धारण कर महिलाओं ने माता की धुनि आरती की। इसके बाद महाआरती में मुख्य अतिथि महंत निर्मल गिरी, कमल सिंह वाल्मिकी, संरक्षक रजनी अग्रवाल, पार्षद शरद चौहान, सुनील जैन, पप्पू कुशवाह, मनीष कुशवाह, आकाश कुशवाह, विष्णु, दिनेश, अरुण पाठक, अभिषेक चौधरी आदि उपस्थित रहे। संरक्षक रजनी अग्रवाल ने बताया नवरात्र उत्सव के तीसरे दिन शनिवार को देवी जागरण होगा।
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025