आगरा गेट लेजर लाइट्स से चमकेगा, सेल्फी प्वाइंट्स विकसित होंगे, ओवरब्रिज और गंगाजल लाने के भी प्रयास
आदर्श नगर पालिका परिषद का दर्जा मिलने के बाद फतेहपुरसीकरी पालिका में आधुनिक सभागार का लोकार्पण
फतेहपुरसीकरी। सब कुछ योजना के मुताबिक हो गया तो फतेहपुरसीकरी के प्रति पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा। कोशिश की जा रही है कि ताज महोत्सव की तर्ज पर फतेहपुरसीकरी महोत्सव आयोजित कराया जाए। सीकरी के आगरा गेट को लेजर लाइट्स से चमकाने के साथ गुलिस्तां टूरिस्ट काम्पलेक्स में बच्चा पार्क और कस्बे के स्मारकों से जुड़े मुख्य मार्गों पर सेल्फी प्वाइंट विकसित करने का भी प्लान है।
फतेहपुरसीकरी के कायाकल्प की मुहिम यहां की नगर पालिका परिषद के कार्यालय के आधुनिकीकरण के साथ शुरू हो चुकी है। पालिका दफ्तार में बहुत सारे सुधार कार्यों के साथ आधुनिक सुविधाओं से लैस सभागार भी बन चुका है। इस सभागार का लोकार्पण रविवार को सांसद राजकुमार चाहर और विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने किया।
इसी मौके पर हुए सभागार में यह बात सामने आई कि सीकरी में ताज महोत्सव जैसा आयोजन हो। सेल्फी प्वाइंट और आगरा गेट को लेजर लाइट्स से सजाने पर भी चर्चा हुई। पालिका की अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम ने रेलवे फाटक 39 नंबर गेट पर ओवरब्रिज बनाने की बात रखी, जिस पर सांसद चाहर ने वायदा किया कि वे शीत सत्र में संसद में रखेंगे। उम्मीद जताई कि फतेहपुरसीकरी को जल्द ओवरब्रिज मिल जाएगा। सांसद ने यह भी अवगत कराया कि फतेहपुरसीकरी में सीवर लाइन तथा गंगाजल के लिए भी प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है।
सांसद चाहर ने कहा कि मंडल आयुक्त रितु महेश्वरी के साथ बैठक कर फतेहपुरसीकरी पर्यटन क्षेत्र सहित नगर पालिका परिषद के लिए विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा चल रही है। कई निर्णय हो भी चुके हैं और इसके लिए पथकर निधि से धन भी आवंटित किया जा चुका है।
विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने कहा कि पालिका परिषद के सभी सभासद और अध्यक्ष एक साथ बैठकर विकास की योजना बनाएं। उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर से वे धन की कमी नहीं आने देंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम ने अतिथियों का चांदी के मुकुट पहनाकर स्वागत किया और सभासदों समेत सभी का इस बात के लिए आभार जताया कि उन्होंने नगर पालिका परिषद फतेहपुरसीकरी को आदर्श नगर पालिका बनाने में भरपूर सहयोग दिया।
इस समारोह में ब्लॉक प्रमुख पति गुड्डू चाहर, वक्फ बोर्ड के निदेशक गुलाम मोहम्मद, उप जिला अधिकारी राजेश कुमार, पालिका के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक चंद मित्तल, भाजपा नेता मुरारी लाल गोयल, विनोद सांवरिया, भाजपा के नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, घंसू सरपंच, सभासद नौनिहाल सिंह, सईद, सभासद मुरारी लाल माहौर, हनी गोयल, मनीष बंसल और राकेश माहौर की मौजूदगी उल्लेखनीय थी।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025