आगरा। विश्व सिंधी सेवा संगम के तत्वावधान में विदेशी प्रतिनिधिमंडल का आगमन आगरा में हुआ। इस प्रतिनिधिमंडल में 12 देशों से आए 16 युवा शामिल थे, जिन्होंने आगरा पहुंचकर दोपहर 12:30 बजे ताजमहल का दीदार किया। ताजमहल की भव्यता, स्थापत्य कला और ऐतिहासिक विरासत से प्रभावित होकर सभी विदेशी मेहमानों ने भारत की सांस्कृतिक गरिमा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्रतिनिधिमंडल में डिस्ट्रिक्ट 3231 A-4 के एलएन धीरेंद्र सिन्हा शामिल रहे, जो कैंप डायरेक्टर एवं यूथ एक्सचेंज के को-चेयरमैन हैं तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मुंबई में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं। उनके साथ एलएन मीना थारवानी, एलएन सिंधु, और तुर्भे लियो क्लब, नवी मुंबई के अध्यक्ष सीदेश नायर भी उपस्थित रहे। इस टीम ने युवाओं को भारतीय इतिहास, संस्कृति और विविधता से परिचित कराया।
यह दल जर्मनी, मेक्सिको, तुर्की, इटली, स्लोवेनिया, रोमानिया, फ्रांस, सर्बिया, स्पेन, नीदरलैंड और पोलैंड से भारत आया है और आगामी दिनों में जयपुर, ग्वालियर, मथुरा तथा दिल्ली का भी भ्रमण करेगा।
ताज भ्रमण के पश्चात, सभी प्रतिनिधियों के सम्मान में एक स्वागत भोज का आयोजन किया गया, जहाँ उन्हें पारंपरिक सिंधी एवं भारतीय व्यंजन परोसे गए। विदेशी मेहमानों ने स्वाद और आतिथ्य की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके जीवन का अविस्मरणीय हिस्सा रहेगा।
इस अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम, उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा वंजानी और समाजसेवी श्याम भोजवानी ने सभी विदेशी प्रतिनिधियों का पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत किया और भारत के प्रति उनके सम्मान के लिए आभार प्रकट किया। प्रतिनिधियों ने इस दौरे को सांस्कृतिक समरसता, अंतरराष्ट्रीय मित्रता, और साझा भविष्य की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- IILM Leads with a Commitment to Student Mental Health – Partners with YourDOST for 24/7 Support - August 20, 2025
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, गुजरात निवासी आरोपी गिरफ्तार - August 20, 2025
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025