आगरा । फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक बयान “ब्राह्मण पर में मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?” सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर देशभर में विरोध के स्वर तेज़ होते जा रहे हैं। इस बयान को ब्राह्मण समाज की भावना को आहत करने वाला और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला बताया जा रहा है।
इसी को लेकर आज शहर के कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर श्री दीपक कुमार को एक औपचारिक शिकायत पत्र (तहरीर) सौंपा और अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। तहरीर में कहा गया है कि इस प्रकार का बयान न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि यह समाज में जातीय विद्वेष और अशांति फैलाने की मंशा से दिया गया प्रतीत होता है।
एडवोकेट सुशील कटारा द्वारा दर्ज की गई शिकायत में मांग की गई है कि संबंधित धाराओं के तहत अनुराग कश्यप के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि किसी भी व्यक्ति को इस तरह के असंवेदनशील और अपमानजनक बयान देने की हिम्मत न हो।
इस दौरान अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से मिला, जिसमें एडवोकेट रितेश त्यागी, एडवोकेट इशू पचौरी, एडवोकेट प्रशांत, एडवोकेट शानू, एडवोकेट नितेश, एडवोकेट गिरीश कटारा और एडवोकेट संजय पचौरी सहित अन्य अधिवक्ता भी मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से अनुराग कश्यप के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी वर्ग या जाति विशेष का अपमान किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
विरोध दर्ज कराने पहुंचे अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि यदि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे बड़े पैमाने पर जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
-up18News
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026