आगरा: अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद पर पाकिस्तान को जवाब नहीं दे सकते और पाकिस्तान में दोबारा से सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करवा सकते तो उन्हें हाथों में चूड़ियां पहन लेनी चाहिए। यह कहना था राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर का। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है और मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है।
आपको बता दे चले की वैष्णो देवी यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया इस आतंकी हमले से हिंदूवादी संगठन के नेताओं में खास रोष व्याप्त है और जगह-जगह इस आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने भी फुल सैय्यद चौराहे पर इस हमले के विरोध में आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम मोदी के लिए विवादित बयान दे दिया उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार देश पर आतंकी हमला कर रहा है।
मोदी सरकार 2 में जब आतंकी हमला हुआ था तो सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिला था। अब आप फिर से देश के प्रधानमंत्री चुने जा चुके हैं और आपकी शपथ ग्रहण वाले दिन ही आतंकी हमला करके पाकिस्तान ने आपको चैलेंज किया है इसीलिए आपको पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आपको हाथों में चूड़ियां पहन लेनी चाहिए।
- आगरा के नामी ‘पिंच ऑफ स्पाइस’ पर ₹55,000 का जुर्माना; सर्विस चार्ज के नाम पर वसूली और बदसलूकी पड़ी महंगी - January 31, 2026
- आगरा में ऑपरेशन ‘क्लीन’ शुरू: यमुनापार के 33 शातिर अपराधी पुलिस की रडार पर; खुद कमिश्नर संभाल रहे कमान - January 31, 2026
- आगरा में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने दो ऑटो को रौंदा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 की हालत नाजुक - January 31, 2026